पाकिस्तान की फायरिंग पर भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर फायरिंग की. मेंढर सेक्टर के देबराज, कृष्णा घाटी और ईशापुर में सीमा पार से सुबह करीब सवा 10 बजे गोलीबारी शुरू हुई. इसके बाद सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की. खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी थी. इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इससे पहले 7 सितंबर को 10 मिनट तक चली पाकिस्तानी गोलीबारी में भारतीय सेना के लिए काम करने वाले दो कुली जख्मी हो गए थे.
यह भी पढ़ें: कश्मीर: स्नाइपर हमले में BSF जवान और आतंकी हमले में पुलिसकर्मी शहीद
एक अधिकारी ने बताया कि कृष्णा घाटी सेक्टर में 1 सितंबर को अग्रिम चौकियों पर नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल के सहायक उपनिरीक्षक कमलजीत सिंह घायल हो गए थे. उन्हें प्राथमिक उपचार मुहैया कराया गया और चौकी से ले जाया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनकी मौत हो गई.
VIDEO : पाकिस्तान ने नौशेरा-कृष्णा घाटी में तोड़ा सीजफायर
पाकिस्तानी सैनिकों ने 4 सितंबर को भी पुंछ जिले के देगवार और मलदालयन इलाकों में दो बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया था.
यह भी पढ़ें: कश्मीर: स्नाइपर हमले में BSF जवान और आतंकी हमले में पुलिसकर्मी शहीद
एक अधिकारी ने बताया कि कृष्णा घाटी सेक्टर में 1 सितंबर को अग्रिम चौकियों पर नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल के सहायक उपनिरीक्षक कमलजीत सिंह घायल हो गए थे. उन्हें प्राथमिक उपचार मुहैया कराया गया और चौकी से ले जाया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनकी मौत हो गई.
VIDEO : पाकिस्तान ने नौशेरा-कृष्णा घाटी में तोड़ा सीजफायर
पाकिस्तानी सैनिकों ने 4 सितंबर को भी पुंछ जिले के देगवार और मलदालयन इलाकों में दो बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं