गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कश्मीर जोन के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार सहित जम्मू-कश्मीर के 15 पुलिस अधिकारियों को वीरता पदक से सम्मानित किया गया. इनमें से सात अधिकारियों ने तीन साल पहले अमरनाथ यात्रा के दौरान संभावित आतंकवादी हमले को टालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
वीरता पदक प्राप्त करने वालों में पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट भी शामिल हैं, जो सितंबर 2023 में दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. भट को पिछले स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर असाधारण बहादुरी के लिए कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था.
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 15 पुलिस अधिकारियों को वीरता पदक से सम्मानित किया गया, इसके अलावा दो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन और नीतीश कुमार को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया. 10 अन्य अधिकारियों को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए पदक प्रदान किए गए.
कश्मीर में पुलिस महानिरीक्षक के रूप में विजय कुमार ने 2022 में अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादी हमले की साजिश का पर्दाफाश किया था. कुमार की निगरानी में, 14 जून को श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश बलवाल के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने बेमिना क्षेत्र में एक संदिग्ध वाहन को रोका, जिसके बाद मुठभेड़ हुई. इस ऑपरेशन में सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और खुफिया एजेंसियों की सहायता के बिना दो आतंकवादियों को मार गिराया गया, जिनमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल था.
नीतीश कुमार, जिन्हें बाद में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया. बलवाल और पांच अन्य पुलिसकर्मियों को उनकी बहादुरी के लिए वीरता पदक प्रदान किया गया. नीतीश कुमार ने आतंकी खतरों से निपटने और शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, विशेष रूप से अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इन अधिकारियों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी और वीरता पदक, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और सराहनीय सेवा के लिए पदक से सम्मानित किए गए सभी पुलिसकर्मियों को सराहा है.
सिन्हा ने जम्मू के प्रेम नगर क्षेत्र में आग की घटना के दौरान अपनी जान की आहुति देने वाले फायरमैन सतीश कुमार रैना को भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्हें मरणोपरांत वीरता पदक से सम्मानित किया गया था.
वीरता पदक विशेष रूप से जीवन और संपत्ति की रक्षा, अपराध को रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने जैसे असाधारण कार्यों के लिए दिया जाता है. विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक विशेष सेवा रिकॉर्ड के लिए और सराहनीय सेवा के लिए पदक कर्तव्य के प्रति समर्पण और उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए प्रदान किया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं