- पिछले साल अब तक 141 आतंकी मारे गए थे और 63 जवान हुए थे शहीद
- पिछले साल पाकिस्तान की ओर से 228 बार युद्धविराम का उल्लंघन किया गया
- इस साल अब तक 503 बार पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम का उल्लंघन हुआ
जम्मू कश्मीर में इस साल अबतक 164 आतंकी मारे जा चुके हैं. वहीं, इस साल अब तक सेना के 45 जवान शहीद हुए हैं.
पिछले साल 141 आतंकी मारे गए थे, जबकि सेना के 63 जवान शहीद हुए थे. पिछले साल पाकिस्तान की ओर से 228 बार युद्धविराम का उल्लंघन किया गया. वहीं, इस साल ये संख्या 503 पहुंच चुकी है. पिछले साल एलओसी पर सेना के 8 जवान शहीद हुए थे इस साल अब तक 14 जवान सीमा पर शहीद हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें : घाटी में और फिदायीन हमले की फिराक में हैं आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद
VIDEO: BSF के कैंप पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद
पिछले साल आतंकियों की ओर से 88 दफा घुसपैठ की कोशिश हुई. इनमें 35 आतंकी एलओसी पर मारे गए. इस साल 31 अगस्त तक 56 बार कोशिश हुई और 42 आतंकी मारे जा चुके हैं. इतना ही नहीं इस साल 291 आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की. इनमें 80 आतंकी घुसपैठ में सफल रहे. सुरक्षाबलों की माने तो जम्मू कश्मीर में करीब 260 आतंकी सक्रिय है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं