विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2016

जयपुर : चेंजिंग रूम में मिला हिडेन कैमरा, तीन सेल्समेन गिरफ्तार

जयपुर : चेंजिंग रूम में मिला हिडेन कैमरा, तीन सेल्समेन गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर: जयपुर आयुक्तालय के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल में कपड़े की दुकान के चेंजिंग रूम में छुपा हुआ कैमरा पाए जाने पर पुलिस ने दुकान में काम करने वाले तीन सेल्समेन को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जांच अधिकारी राकेश शर्मा ने एक युवती की ओर से दर्ज करवायी गई शिकायत के हवाले से बताया कि एक दुकान में बुधवार रात कपड़े खरीदने के दौरान युवती कपड़ों की फिटिंग जांचने के लिए चेंजिंग रूम में गई। लेकिन वहां उसे छुपा हुआ कैमरा दिखाई दिया तो उसने दुकान की संचालिका जेनी कृष्णानी को शिकायत की और रिकॉर्डिंग को हटाने का आग्रह किया, लेकिन उसने रिकार्डिंग नहीं हटाई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर दुकान के सैल्समेन रोहित, रवि और आदर्श श्रीवास्तव को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जयपुर, हिडेन कैमरा, चेंजिंग रूम में कैमरा, छुपा हुआ कैमरा, Jaipur, Hidden Camera, Camera In Changing Room
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com