विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2016

IPL9 में कौन बनेगा चैंपियन? फ़ैन्स को अब नहीं करना होगा ज़्यादा इंतज़ार

IPL9 में कौन बनेगा चैंपियन? फ़ैन्स को अब नहीं करना होगा ज़्यादा इंतज़ार
नई दिल्ली: सिर्फ़ दो दिन बाद भारत में घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट अपने पूरे उफ़ान पर होगा। ऐसे में सभी टीमों ने 9वें सीज़न के ख़िताब की दावेदारी अलग-अलग तरह से पेश करनी शुरू कर दी है।

9वें सीज़न की शुरुआत से पहले ही डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस टीम अपने तेवर साफ़ कर रही है। कप्तान रोहित शर्मा और मालकिन नीता अंबानी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की घंटी बजाकर ऐलान कर दिया है कि उनकी टीम तीसरी बार आईपीएल का ख़िताब जीतने वाली पहली टीम बन सकती है।

हालांकि टीम के कोच रिकी पॉन्टिंग की फ़िक्र शुरुआत से पहले ही बड़ी हो गई है क्योंकि लसिथ मलिंगा अब तक मुंबई इंडियंस टीम की ट्रेनिंग में शामिल नहीं हो पाए हैं। उनकी चोट को लेकर मुंबई टीम मैनेजमेंट बहुत यकीन के साथ कुछ नहीं कह पा रही।

दो बार की चैंपियन और चार बार की उपविजेता चेन्नई की टीम IPL से ज़रूर बाहर हुई है। लेकिन नई टीम राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट्स के कप्तान एमएस धोनी और स्टीफ़न फ़्लेमिंग की जोड़ी आईपीएल में नया अध्याय लिख सकती है। केविन पीटरसन, अजिंक्य रहाणे, फ़ाफ़ डू प्लेसी, स्टीवन स्मिथ जैसे बल्लेबाज़ इस टीम को मज़बूती देते नज़र आते हैं। ईशांत शर्मा और आर अश्विन जैसे गेंदबाज़ों के अलावा मिचेल मार्श और एल्बी मॉर्केल जैसे ऑलराउंडर्स से सजी पुणे टीम ख़िताबी सफ़र करने का माद्दा रखती है।

गुजरात लायन्स टीम के कप्तान सुरेश रैना के सामने इस बार बड़ी ज़िम्मेदारी होगी। सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा पहली बार कप्तान धोनी की टीम से अलग होकर आईपीएल के मैदान पर उतरेंगे। रैना और जडेजा के अलावा एरॉन फ़िंच, ब्रेंडन मैक्कलम, ड्वेन ब्रावो, जेम्स फ़ॉकनर, डेल स्टेन और प्रवीण कुमार जैसे सितारे इस टीम को किस मंज़िल तक ले जा सकते हैं, फ़ैन्स इसका बेताबी से इंतज़ार करेंगे।

डेल्ही डेयरडेविल्स टीम भले ही पिछले सीज़न में सातवें नंबर पर रही हो। लेकिन इस बार मेंटॉर राहुल विड़ ने सीज़न की शुरुआत से पहले ही कार्लोस ब्रेथवेट जैसे खिलाड़ी को टीम में शामिल कर बड़ा दांव आज़माया है। वर्ल्ड टी-20 के फ़ाइनल ओवर में लगातार चार छक्के लगाने वाले ब्रेथवेट सभी टीमों के लिए चर्चा का विषय बन गए हैं। टीम के कप्तान ज़हीर ख़ान, मो. शमी, क्विंटन डिकॉक, जेपी ड्यूमिनी, और इमरान ताहिर जैसे मैचविनर्स के दम पर ये टीम बड़ी मंज़िल तक पहुंचने की कोशिश ज़रूर करेगी।

पंजाब और हैदराबाद की टीमों के लिए आख़िरी चार से ऊपर उठने की चुनौती होगी तो दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर अपनी टीम को फिर से टॉप पर ले जाने की भरपूर कोशिश करेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक आईपीएल का कोई ख़िताब नहीं जीता है। लेकिन वर्ल्ड टी-20 के मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट विराट कोहली जिस फ़ॉर्म में चल रहे हैं उनकी टीम के लिए कुछ भी बड़ा हासिल करना बहुत मुश्किल नहीं कहा जा सकता। कोहली और क्रिस गेल की जोड़ी का साथ देने के लिए बैंगलोर में एबी डिविलियर्स, शेन वाटसन और स्टुअर्ट बिन्नी जैसे धुरंधर हैं। लेकिन मिचेल स्टार्क के चोटिल होने की वजह से इस टीम की गेंदबाज़ी की धार कमज़ोर पड़ती है।

लेकिन मैदान पर आंकड़ों के खेल से ऊपर उठकर कौन सी टीम चैंपियन की तरह गरजेगी यह जानने के लिए फ़ैन्स को अब ज़्यादा इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। शुक्रवार के ग्लैमर से भरे रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही फ़ैन्स अपनी टीमों पर दांव लगाना शुरू कर देंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल 9, चैम्‍पि‍यन, पुणे आईपीएल टीम, राजकोट आईपीएल टीम, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, IPL 9, IPL Champion, Pune IPL Team, Rajkot IPL Team, Mahendra Singh Dhoni, Suresh Raina, IPL9
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com