आईपीएल की नीलामी में शनिवार 6 फरवरी को एक बार फिर क्रिकेट खिलाड़ियों की मंडी सजी। लेकिन इस बार ज्यादातर फ्रेंचाइजियों ने बड़े-बड़े नामों पर दांव खेलने की बजाय युवा जोश से भरे उभरते खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान दिया। शायद यही कारण रहा कि पिछले आईपीएल सीजन के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले दीपक हुड्डा, पवन नेगी और करुण नायर के अलावा अंडर-19 टीम में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत को भी अच्छी खासी कीमत मिली। एक नजर उन युवा खिलाड़ियों पर जिन्हें लंबी रेस का घोड़ा मानते हुए फ्रेचाइजियों ने अपना खजाना खोल दिया।
पवन नेगी : दिल्ली की ओर से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने नीलामी में जिस तरह चौकड़ी भरी उससे बड़े-बड़े दिग्गज भी हैरान रह गए। साल 2016 की नीलामी में नेगी सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे। पूरी नीलामी के दौरान वह शेन वॉटसन के बाद दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर उभरे। नेगी की बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये रखी गई थी, लेकिन वह 28.33 गुना ज्यादा 8.5 करोड़ रुपये में बिके।
23 साल के पवन नेगी बाएं हाथ से बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी करते हैं। पवन को हाल ही में टी-20 वर्ल्डकप की टीम में भी जगह मिली है। इससे पहले नेगी चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा रह चुके हैं। मजेदार बात यह है कि पवन ने अब तक केवल 3 फर्स्ट क्लास मैच, 19 लिस्ट-A के मैच और 56 टी-20 मैच खेले हैं। इन 56 टी-20 मैचों में उन्होंने 19.16 के औसत से 479 रन (134.92 स्ट्राइक रेट) बनाए हैं। इसमें कोई अर्द्धशतक या शतकीय पारी भी नहीं है। इन 56 टी-20 मैचों में उनके नाम 46 विकेट हैं (बेस्ट 5/22)।
दीपक हुडा : बड़ौदा की तरफ से खलने वाले दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज और ऑफ ब्रेक बॉलर दीपक हुड्डा की बेस प्राइज सिर्फ 10 लाख रुपये रखी गई थी, लेकिन उनकी कीमत चढ़ते-चढ़ते 4.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। 20 साल के दीपक को हैदराबाद सनराइजर्स की टीम ने खरीदा। हुड्डा ने 36 मैचों में 17.31 के औसत से 381 रन (स्ट्राइक रेट 137.54) बनाने के अलावा टी-20 क्रिकेट में चार विकेट भी लिए हैं।
16 फर्स्ट क्लास मैच में दीपक के नाम 42.52 की औसत से 978 रन हैं। उन्होंने अब तक तीन शतक और 4 अर्द्धशतक जड़े हैं, जिसमें 142 रन उनका सर्वोत्तम स्कोर है। 13 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 2.66 की इकोनॉमी से रन दिए हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें सिर्फ 5 ही विकेट मिले। दीपक ने 11 लिस्ट-A मैच भी खेले हैं, जिनमें 5 अर्द्धशतक के साथ उनके नाम 411 रन हैं। लिस्ट-A मैचों में दीपक के नाम 12 विकेट हैं, जिनमें 55 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वोत्तम प्रदर्शन है।
करुण नायर : आईपीएल नीलामी में कर्नाटक के इस बल्लेबाज की बोली जिस तरह से चढ़ी उसने भी सभी को चौंका दिया। करुण नायर की बेस प्राइस सिर्फ 10 लाख रुपये रखी गई थी, लेकिन उन्हें इससे 40 गुना अधिक कीमत यानी 4 करोड़ रुपये में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने खरीदा। 24-वर्षीय नायर दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के अलावा पार्ट टाइम ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं। 50 टी-20 मैचों में 822 रन बनाने के अलावा उन्होंने दो विकेट भी चटकाए हैं।
अब तक 31 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके करुण ने 50 पारियों में 51.00 की औसत से 2295 रन बनाए हैं। 7 शतक और 8 अर्द्धशतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी का सर्वोत्तम स्कोर 328 रन रहा है। 32 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 52.62 की औसत से 8 विकेट भी हासिल कर चुके हैं, इस दौरान उनका इकोनॉमी 3.25 रहा है।
ऋषभ पंत : बांग्लादेश में चल रहे अंडर-19 विश्वकप में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे ऋषभ पंत की आईपीएल में बोली भी उनके खेलने के अंदाज में ही तेजी से बढ़ी। इस उभरते विकेटकीपर बल्लेबाज की बेस प्राइस सिर्फ 10 लाख रुपये रखी गई थी लेकिन फ्रेंचाइजियों की नजर में उनकी कीमत कहीं ज्यादा थी और दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 19 गुना ज्यादा कीमत पर 1.9 करोड़ में खरीद लिया।
अंडर-19 वर्ल्डकप में 1 शतक और 2 अर्द्धशतक जड़ चुके ऋषभ बल्ले से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। यही नहीं विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ है। अब तक 2 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके ऋषभ ने चार पारियों में 36.00 की औसत से 108 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 57 रन रहा है।
मुरुगन अश्विन : आईपीएल नीलामी में बेस प्राइस और असली कीमत के बीच के अंतर के मामले में मुरुगन अश्विन ने बाजी मारी। मुरुगन को उनकी बेस प्राइस 10 लाख रुपये से 45 गुना ज्यादा 4.5 करोड़ की कीमत में नई टीम पुणे सुपरजायन्ट्स ने खरीदा। अब तक खेले गए 6 टी-20 मैचों में लेगब्रेक गुगली गेंदबाज मुरुगन ने 12.70 की औसत से 10 विकेट हासिल किए हैं। तीन फर्स्ट क्लास मैचों में उन्हें सिर्फ 1 और दो लिस्ट-A मैचों में तीन विकेट ही मिले हैं।
पवन नेगी
पवन नेगी : दिल्ली की ओर से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने नीलामी में जिस तरह चौकड़ी भरी उससे बड़े-बड़े दिग्गज भी हैरान रह गए। साल 2016 की नीलामी में नेगी सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे। पूरी नीलामी के दौरान वह शेन वॉटसन के बाद दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर उभरे। नेगी की बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये रखी गई थी, लेकिन वह 28.33 गुना ज्यादा 8.5 करोड़ रुपये में बिके।
23 साल के पवन नेगी बाएं हाथ से बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी करते हैं। पवन को हाल ही में टी-20 वर्ल्डकप की टीम में भी जगह मिली है। इससे पहले नेगी चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा रह चुके हैं। मजेदार बात यह है कि पवन ने अब तक केवल 3 फर्स्ट क्लास मैच, 19 लिस्ट-A के मैच और 56 टी-20 मैच खेले हैं। इन 56 टी-20 मैचों में उन्होंने 19.16 के औसत से 479 रन (134.92 स्ट्राइक रेट) बनाए हैं। इसमें कोई अर्द्धशतक या शतकीय पारी भी नहीं है। इन 56 टी-20 मैचों में उनके नाम 46 विकेट हैं (बेस्ट 5/22)।
दीपक हुडा
दीपक हुडा : बड़ौदा की तरफ से खलने वाले दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज और ऑफ ब्रेक बॉलर दीपक हुड्डा की बेस प्राइज सिर्फ 10 लाख रुपये रखी गई थी, लेकिन उनकी कीमत चढ़ते-चढ़ते 4.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। 20 साल के दीपक को हैदराबाद सनराइजर्स की टीम ने खरीदा। हुड्डा ने 36 मैचों में 17.31 के औसत से 381 रन (स्ट्राइक रेट 137.54) बनाने के अलावा टी-20 क्रिकेट में चार विकेट भी लिए हैं।
16 फर्स्ट क्लास मैच में दीपक के नाम 42.52 की औसत से 978 रन हैं। उन्होंने अब तक तीन शतक और 4 अर्द्धशतक जड़े हैं, जिसमें 142 रन उनका सर्वोत्तम स्कोर है। 13 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 2.66 की इकोनॉमी से रन दिए हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें सिर्फ 5 ही विकेट मिले। दीपक ने 11 लिस्ट-A मैच भी खेले हैं, जिनमें 5 अर्द्धशतक के साथ उनके नाम 411 रन हैं। लिस्ट-A मैचों में दीपक के नाम 12 विकेट हैं, जिनमें 55 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वोत्तम प्रदर्शन है।
नाथू सिंह
नाथू सिंह : राजस्थान की ओर से खेलने वाले इस दाएं हाथ के मीडियम पेस गेंदबाज पर आईपीएल निलामी में जिस तरह से बोली लगी, वह हैरान करने वाली थी। 10 लाख की बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ में खरीदा। अब तक खेले गए 11 टी-20 मुकाबलों में नाथू ने 11.09 की औसत से 21 विकेट हासिल किए हैं। 6 फर्स्ट क्लास मैचों में 40.08 की औसत से 12 और 9 लिस्ट-A मैचों में 29.21 की औसत से 14 विकेट लिए हैं।
नाथू सिंह : राजस्थान की ओर से खेलने वाले इस दाएं हाथ के मीडियम पेस गेंदबाज पर आईपीएल निलामी में जिस तरह से बोली लगी, वह हैरान करने वाली थी। 10 लाख की बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ में खरीदा। अब तक खेले गए 11 टी-20 मुकाबलों में नाथू ने 11.09 की औसत से 21 विकेट हासिल किए हैं। 6 फर्स्ट क्लास मैचों में 40.08 की औसत से 12 और 9 लिस्ट-A मैचों में 29.21 की औसत से 14 विकेट लिए हैं।
करुण नायर
करुण नायर : आईपीएल नीलामी में कर्नाटक के इस बल्लेबाज की बोली जिस तरह से चढ़ी उसने भी सभी को चौंका दिया। करुण नायर की बेस प्राइस सिर्फ 10 लाख रुपये रखी गई थी, लेकिन उन्हें इससे 40 गुना अधिक कीमत यानी 4 करोड़ रुपये में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने खरीदा। 24-वर्षीय नायर दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के अलावा पार्ट टाइम ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं। 50 टी-20 मैचों में 822 रन बनाने के अलावा उन्होंने दो विकेट भी चटकाए हैं।
अब तक 31 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके करुण ने 50 पारियों में 51.00 की औसत से 2295 रन बनाए हैं। 7 शतक और 8 अर्द्धशतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी का सर्वोत्तम स्कोर 328 रन रहा है। 32 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 52.62 की औसत से 8 विकेट भी हासिल कर चुके हैं, इस दौरान उनका इकोनॉमी 3.25 रहा है।
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत : बांग्लादेश में चल रहे अंडर-19 विश्वकप में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे ऋषभ पंत की आईपीएल में बोली भी उनके खेलने के अंदाज में ही तेजी से बढ़ी। इस उभरते विकेटकीपर बल्लेबाज की बेस प्राइस सिर्फ 10 लाख रुपये रखी गई थी लेकिन फ्रेंचाइजियों की नजर में उनकी कीमत कहीं ज्यादा थी और दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 19 गुना ज्यादा कीमत पर 1.9 करोड़ में खरीद लिया।
अंडर-19 वर्ल्डकप में 1 शतक और 2 अर्द्धशतक जड़ चुके ऋषभ बल्ले से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। यही नहीं विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ है। अब तक 2 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके ऋषभ ने चार पारियों में 36.00 की औसत से 108 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 57 रन रहा है।
मुरुगन अश्विन : आईपीएल नीलामी में बेस प्राइस और असली कीमत के बीच के अंतर के मामले में मुरुगन अश्विन ने बाजी मारी। मुरुगन को उनकी बेस प्राइस 10 लाख रुपये से 45 गुना ज्यादा 4.5 करोड़ की कीमत में नई टीम पुणे सुपरजायन्ट्स ने खरीदा। अब तक खेले गए 6 टी-20 मैचों में लेगब्रेक गुगली गेंदबाज मुरुगन ने 12.70 की औसत से 10 विकेट हासिल किए हैं। तीन फर्स्ट क्लास मैचों में उन्हें सिर्फ 1 और दो लिस्ट-A मैचों में तीन विकेट ही मिले हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऋषभ पंत, पवन नेगी, दीपक हुड्डा, करुण नायर, मुरुगन अश्विन, नाथू सिंह, आईपीएल 2016, Rishabh Pant, Pawan Negi, Deepak Hooda, Karun Nair, Murugan Ashwin, Nathu Singh, IPL 2016, IPL Auction 2016, IPL9