
दिल्ली डेयरडेविल की टीम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पिछले कुछ सालों में जितना बदलाव दिल्ली की टीम ने किया, उतना शायद किसी ने नहीं किया। सीजन 9 शुरू होने से पहले भी डेयरडेविल्स की टीम ने पैसा पानी की तरह बहाया। कुछ खिलाड़ियों के लिए तो उन्होंने इतने पैसे दिए कि खिलाड़ी खुद हैरान रह गए। फरवरी में हुई निलामी में सबसे ज़्यादा पैसा दिल्ली ने खर्च किए।
आइए, जानते हैं डेयरडेविल ने किस पर लगाए करोड़ों के दांव-
पवन नेगी- 8.5 करोड़
क्रिस मॉरिस- 7 करोड़
कर्लोस ब्रेथवेट- 4.2 करोड़
करुण नायर- 4 करोड़
इतना ही नहीं, टीम जिस ज़हीर खान ने पिछले 1 साल तक कोई क्रिकेट नहीं खेला उन्हें कप्तान बनान किसी की समझ में नहीं आ रहा। पिछले तीन सीज़न दिल्ली की टीम के लिए भुला देने वाले रहे हैं। दिल्ली की टीम कप्तान एमएस धोनी से काफी कुछ सीख सकते हैं।
धोनी के पास नई टीम है लेकिन अपने पहले ही मैच ने माही ने वो मैजिक दिखाया कि सब हैरान रह गए पुणे ने मुंबई को आसानी से हरा दिया। यह भी बता दिया कि अच्छी टीम बनाने के लिए पैसे ही सबकुछ नहीं होते। देखना है ज़हीर खान अपने पुराने साथी माही से कितना कुछ सीख पाते हैं क्योंकि हर बार की तरह इस बार भी टीम ने बड़े बड़े नाम तो खरीद लिए हैं लेकिन क्या वह एक टीम बनकर खेलेंगे, इस पर सवालिया निशान है।
आइए, जानते हैं डेयरडेविल ने किस पर लगाए करोड़ों के दांव-
पवन नेगी- 8.5 करोड़
क्रिस मॉरिस- 7 करोड़
कर्लोस ब्रेथवेट- 4.2 करोड़
करुण नायर- 4 करोड़
इतना ही नहीं, टीम जिस ज़हीर खान ने पिछले 1 साल तक कोई क्रिकेट नहीं खेला उन्हें कप्तान बनान किसी की समझ में नहीं आ रहा। पिछले तीन सीज़न दिल्ली की टीम के लिए भुला देने वाले रहे हैं। दिल्ली की टीम कप्तान एमएस धोनी से काफी कुछ सीख सकते हैं।
धोनी के पास नई टीम है लेकिन अपने पहले ही मैच ने माही ने वो मैजिक दिखाया कि सब हैरान रह गए पुणे ने मुंबई को आसानी से हरा दिया। यह भी बता दिया कि अच्छी टीम बनाने के लिए पैसे ही सबकुछ नहीं होते। देखना है ज़हीर खान अपने पुराने साथी माही से कितना कुछ सीख पाते हैं क्योंकि हर बार की तरह इस बार भी टीम ने बड़े बड़े नाम तो खरीद लिए हैं लेकिन क्या वह एक टीम बनकर खेलेंगे, इस पर सवालिया निशान है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं