नई दिल्ली:
आईपीएल 9 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का फाइनल में पहुंचना किसी सपने से कम नहीं रहा। सीज़न 9 की शुरुआत में बैंगलोर टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा।
विराट की कोशिशों का नतीजा
टीम में धमाकेदार बल्लेबाजों के होते हुए भी टीम को हार मिलती रही और प्वाइंट्स टेबल में वह नीचे खिसकती रही। गेंदबाजों के प्रदर्शन पर सवाल उठते रहे तो हालात ऐसे हो गए कि टीम का क्वालिफ़ायर में पहुंचा भी मुश्किल दिखने लगा। तमाम परेशानियों के बावजूद कप्तान विराट कोहली ने हिम्मत नहीं हारी और अपने बूते टीम को जीत दिलाते रहे। यह विराट की कोशिशों का नतीजा है कि टीम आईपीएल 9 के फाइनल में है।
डिविलियर्स का मिला साथ
विराट ने 15 मैचों में 83.54 के औसत से 919 रन बनाए हैं। इसमें 4 शतक और 6 अर्द्धशतक शमिल हैं। दूसरे छोर से कोहली को एबी डिविलियर्स का भी भरपूर साथ मिला। डिविलियर्स ने इतने ही मैचों में 56.83 के औसत से 682 रन बटोरे हैं। इस दौरान एबी ने एक शतक और 6 अर्द्धशतकीय पारी खेलीं। इनके अलावा क्रिस गेल (9 मैच में 151 रन) और लोकेश राहुल (13 मैच में 386 रन, 4 अर्द्धशतक) जैसे बल्लेबाजों ने कोहली के कंधों का बोझ कम किया।
पांच जीत के पीछे गेंदबाजों का भी कमाल
फाइनल में पहुंचने के लिए बैंगलोर ने क्वालिफ़ायर को मिलाकर लगातार 5 मैचों में जीत दर्ज की। इन पांचों जीत में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी खास रोल रहा और शेन वॉटसन और यज़ुवेंदर चहल जैसे गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में शामिल हो गए। वॉटसन और चहल ने 15 मैचों में 20-20 विकेट अपनी खाते में जमा कर लिए।
वहीं क्रिस जॉर्डन के आने से कमजोर कड़ी बनी गेंदबाजी मजबूत दिखाई देने लगी। जॉर्डन ने 8 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। आईपीएल में तीसरी बार बैंगलोर फाइनल खेलेगी। इससे पहले 2009 में डेक्कन चार्ज़र्स और 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों टीम हार चुकी है। ऐसे में अपने करियर के शानदार फ़ॉर्म में चल रहे कोहली के ऊपर इसे बदलने का दबाव जरूर होगा।
एक नजर टीम के सफर पर
विराट की कोशिशों का नतीजा
टीम में धमाकेदार बल्लेबाजों के होते हुए भी टीम को हार मिलती रही और प्वाइंट्स टेबल में वह नीचे खिसकती रही। गेंदबाजों के प्रदर्शन पर सवाल उठते रहे तो हालात ऐसे हो गए कि टीम का क्वालिफ़ायर में पहुंचा भी मुश्किल दिखने लगा। तमाम परेशानियों के बावजूद कप्तान विराट कोहली ने हिम्मत नहीं हारी और अपने बूते टीम को जीत दिलाते रहे। यह विराट की कोशिशों का नतीजा है कि टीम आईपीएल 9 के फाइनल में है।
डिविलियर्स का मिला साथ
विराट ने 15 मैचों में 83.54 के औसत से 919 रन बनाए हैं। इसमें 4 शतक और 6 अर्द्धशतक शमिल हैं। दूसरे छोर से कोहली को एबी डिविलियर्स का भी भरपूर साथ मिला। डिविलियर्स ने इतने ही मैचों में 56.83 के औसत से 682 रन बटोरे हैं। इस दौरान एबी ने एक शतक और 6 अर्द्धशतकीय पारी खेलीं। इनके अलावा क्रिस गेल (9 मैच में 151 रन) और लोकेश राहुल (13 मैच में 386 रन, 4 अर्द्धशतक) जैसे बल्लेबाजों ने कोहली के कंधों का बोझ कम किया।
पांच जीत के पीछे गेंदबाजों का भी कमाल
फाइनल में पहुंचने के लिए बैंगलोर ने क्वालिफ़ायर को मिलाकर लगातार 5 मैचों में जीत दर्ज की। इन पांचों जीत में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी खास रोल रहा और शेन वॉटसन और यज़ुवेंदर चहल जैसे गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में शामिल हो गए। वॉटसन और चहल ने 15 मैचों में 20-20 विकेट अपनी खाते में जमा कर लिए।
वहीं क्रिस जॉर्डन के आने से कमजोर कड़ी बनी गेंदबाजी मजबूत दिखाई देने लगी। जॉर्डन ने 8 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। आईपीएल में तीसरी बार बैंगलोर फाइनल खेलेगी। इससे पहले 2009 में डेक्कन चार्ज़र्स और 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों टीम हार चुकी है। ऐसे में अपने करियर के शानदार फ़ॉर्म में चल रहे कोहली के ऊपर इसे बदलने का दबाव जरूर होगा।
एक नजर टीम के सफर पर
- सनराइज़र्स हैदराबाद को 45 रन से हराया
- दिल्ली ने 7 रन से हराया
- मुंबई से 6 विकेट से हारे
- पुणे को 13 रन से हराया
- गुजरात से 6 विकेट से मिली हार
- हैदराबाद से 15 रन से हारे
- कोलकाता ने 5 विकेट से हराया
- 7 विकेट से पुणे पर मिली जीत
- पंजाब को एक रन से हराया
- मुंबई से 6 विकेट से हारे
- गुजरात को 144 रन से हराया
- कोलकाता को 9 विकेट से हराया
- पंजाब को 82 रन से हराया (D/L नियम)
- दिल्ली को 6 विकेट से हराया
- क्वालिफ़ायर में गुजरात को 4 विकेट से हराया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल 9, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर, आईपीएल का फाइनल मैच, विराट कोहली, IPL 9, Royal Challengers Bangalore, IPL Final Match, Virat Kohli, Cricket