विज्ञापन
This Article is From May 24, 2016

पवन नेगी का 1 रन पड़ा लगभग 15 लाख का, जानिए महंगे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने किया निराश...

पवन नेगी का 1 रन पड़ा लगभग 15 लाख का, जानिए महंगे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने किया निराश...
पवन नेगी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आईपीएल का लीग स्टेज खत्म होने के बाद कुछ खिलाड़ी इस सीजन के फ्लॉप स्टार्स के रूप में सामने आए हैं। ये वे नाम हैं, जिन पर आईपीएल की अलग-अलग फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन के समय जरूरत से ज्यादा भरोसा जताते हुए पैसा तो बहुत खर्चा, लेकिन नतीजा उसके बिलकुल उलट रहा। ऐसे ही कुछ नामों और उनके प्रदर्शन पर नज़र डालते हैं...

1.पवन नेगी
IPL 9 के ऑक्शन में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी
टीम - दिल्ली डेयरडेविल्स
प्राइस - 8.5 करोड़ रुपए

IPL 9 में प्रदर्शन
मैच- 8
रन- 57
औसत- 28.50
स्ट्राइक रेट- 96.61
विकेट- 1
औसत- 84.00
इकॉनमी- 9.33

इस प्रदर्शन का असर ये हुआ कि ज़िम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली टीम में भी इन्हें शामिल नहीं किया गया।
 

2.युवराज सिंह
टीम - सनराइज़र्स हैदराबाद
प्राइस - 7 करोड़ रुपए

IPL 9 में प्रदर्शन
मैच- 7
रन- 146
औसत- 24.33
स्ट्राइक रेट- 129.20
विकेट- 0
औसत- -
इकॉनमी- 8.43

शुरुआती मैचों में चोट के चलते बाहर रहे और उसके बाद इक्का-दुक्का मैच में लंबे शॉट्स तो लगाए लेकिन वो असर नहीं छोड़ सके, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। नतीजा टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें लगभग खत्म।

3.मुरुगन अश्विन
टीम - राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स
प्राइस - 4.5 करोड़ रुपए

IPL 9 में प्रदर्शन
मैच- 10
विकेट- 7
औसत- 34.42
इकॉनमी- 8.45

पुणे की नई टीम ने नए खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेला, लेकिन वो सफल नहीं हुआ

4.कार्लोस ब्रैथवेट
टीम - दिल्ली डेयरडेविल्स
प्राइस - 4.2 करोड़ रुपए

IPL 9 में प्रदर्शन
मैच- 8
रन- 83
औसत- 13.83
स्ट्राइक रेट- 218.42
विकेट- 7
औसत- 27.00
इकॉनमी- 8.15

आंकड़े देखने में ब्रैथवेट के खराब दिखते हैं और शायद वो जिस काम के लिए खरीदे गए थे उसे पूरी तरह अंजाम ना दे सके हों लेकिन कुछ मैचों में दिल्ली की टीम को जीत दिलाने में सफल रहे जो उनकी बल्लेबाज़ी स्ट्राइक रेट और गेंदबाज़ी औसत से साफ़ होता है..
 


5. इशांत शर्मा
टीम - राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स
प्राइस - 3.8 करोड़ रुपए

IPL 9 में प्रदर्शन
मैच- 4
विकेट- 3
औसत- 49.33
इकॉनमी- 9.86

शुरुआती मैचों में इस कदर खराब प्रदर्शन किया कि कप्तान धोनी का पूरा भरोसा उन पर से उठ गया और फिर बाकी के सीज़न में उन्हें कोई मैच नहीं खिलाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com