शिखर धवन का बल्ला आईपीएल के इस सीजन में खामोश है (फाइल फोटो : BCCI)
आईपीएल सीजन 9 शुरू हुए 10 दिन बीत चुके हैं। यदि इस दौरान बल्लेबाजों के प्रदर्शन की समीक्षा की जाए, तो इस बार भी कुछ बड़े नाम अब तक अपनी साख और कीमत के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। 'गब्बर' शिखर धवन के फ़्लॉप रहने का सिलसिला ख़त्म ही नहीं हो रहा है। अब तक खेले गए तीनों मैचों में शिखर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं। हम आपके सामने 'बिन गन्स' के प्रदर्शन की झलक प्रस्तुत कर रहे हैं-
शिखर धवन
आईसीसी वर्ल्ड T20 में भी धवन का बल्ला नहीं चला। 7 मैचों में 10.57 की औसत से वे सिर्फ़ 74 रन बना पाए। ज़ाहिर है कि अब तक सनराइजर्स 3 में से सिर्फ़ 1 ही मैच जीत पाएं हैं तो शिखर धवन के प्रदर्शन पर सवाल उठेंगे ही।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिस गेल से बड़ा T20 में शायद ही कोई बल्लेबाज़ है, लेकिन इस आईपीएल में अब तक दोनों मैचों में वे नाकाम रहे हैं-
क्रिस गेल
अगले कुछ मैचों में गेल नज़र नहीं आएंगे। वे पहले बच्चे का पिता बनने वाले हैं। गेल आईपीएल से कुछ दिनों की छुट्टी लेकर अपने देश जमैका चले गए हैं।
किंग्स-11 पंजाब के कप्तान डेविड मिलर का नाम भी कम नहीं है। वह भी तीन मैचों में बिल्कुल नहीं चल पाए हैं-
डेविड मिलर
मुंबई इंडियन्स की 4 मैचों में 3 हार की बड़ी वजह केरॉन पोलार्ड का प्रदर्शन भी रहा है-
कीरॉन पोलार्ड
शिखर धवन
- कीमत-12.5 करोड़
- IPL-9 में प्रदर्शन
- -vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8 रन
- -vs कोलकाता नाइटराइडर्स 6 रन
- -vs मुंबई इंडियंस 2 रन
आईसीसी वर्ल्ड T20 में भी धवन का बल्ला नहीं चला। 7 मैचों में 10.57 की औसत से वे सिर्फ़ 74 रन बना पाए। ज़ाहिर है कि अब तक सनराइजर्स 3 में से सिर्फ़ 1 ही मैच जीत पाएं हैं तो शिखर धवन के प्रदर्शन पर सवाल उठेंगे ही।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिस गेल से बड़ा T20 में शायद ही कोई बल्लेबाज़ है, लेकिन इस आईपीएल में अब तक दोनों मैचों में वे नाकाम रहे हैं-
क्रिस गेल
- कीमत-8.4 करोड़
- IPL-9 में प्रदर्शन
- -vs हैदराबाद सनराइजर्स 1 रन
- -vs डेल्ही डेयरडेविल्स 0
अगले कुछ मैचों में गेल नज़र नहीं आएंगे। वे पहले बच्चे का पिता बनने वाले हैं। गेल आईपीएल से कुछ दिनों की छुट्टी लेकर अपने देश जमैका चले गए हैं।
किंग्स-11 पंजाब के कप्तान डेविड मिलर का नाम भी कम नहीं है। वह भी तीन मैचों में बिल्कुल नहीं चल पाए हैं-
डेविड मिलर
- कीमत-5 करोड़
- IPL-9 में प्रदर्शन
- -vs गुजरात लॉयन्स 15 रन
- -vs डेल्ही डेयरडेविल्स 9 रन
- -vs पुणे सुपरजायंट्स 7 रन
मुंबई इंडियन्स की 4 मैचों में 3 हार की बड़ी वजह केरॉन पोलार्ड का प्रदर्शन भी रहा है-
कीरॉन पोलार्ड
- 9.7 करोड़
- IPL-9 में प्रदर्शन
- -vs पुणे सुपरजायंट्स 1 रन
- -vs कोलकाता नाइटराइडर्स 1 नॉटआउट
- -vs गुजरात लॉयन्स 1 रन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शिखर धवन, क्रिस गेल, कीरॉन पोलार्ड, डेविड मिलर, आईपीएल, आईपीएल 9, आईपीएल 2016, Shikhar Dhawan, Chris Gayle, IPL9, IPL 2016, Keiron Pollard, David Miller, Cricket