आईपीएल में किस मैदान पर पड़े कितने छक्के?

आईपीएल में किस मैदान पर पड़े कितने छक्के?

मुंबई का वानखेड़े स्‍टेडियम (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट के टूर्नामेंट में चौके और छक्कों की बरसात देखने के लिए फ़ैन्स स्टेडियम पहुंचते हैं। आईपीएल के मैचों में अगर चौके छक्के ना लगें तो फ़ैन्स का मज़ा किरकिरा हो जाता है।

मंगलवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी बल्लेबाज़ों ने चौके और छक्कों की बरसात की - हालांकि फ़ैन्स को क्रिस गेल के बल्ले की चमक देखने को नहीं मिली।

मैच में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की तरफ़ से 14 छक्के लगे तो सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ़ से भी 9 छक्के लगे। वैसे आईपीएल में सबसे ज़्यादा छक्के किस शहर के किस मैदान पर लगे हैं ये हम आपको बताते हैं।

आईपीएल में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर सबसे ज़्यादा छक्के अब तक लगे हैं - इस स्टेडियम पर 651 छक्के लगे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

631 छक्के - मुंबई के वानखेड़े + ब्रेबॉर्न स्टेडियम
505 - चेन्नई एमएस चिदंबरम स्टेडियम
463 - दिल्ली का फ़िरोज़शाह शाह कोटला स्टेडियम
449 - ईडन गार्डन्स, कोलकाता
343 - राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद
311 - आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली