विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2016

पवन नेगी को 'डबल गिफ्ट', टी-20 वर्ल्‍डकप टीम में चयन के बाद मिली 8.5 करोड़ की कीमत

पवन नेगी को 'डबल गिफ्ट', टी-20 वर्ल्‍डकप टीम में चयन के बाद मिली 8.5 करोड़ की कीमत
नई दिल्‍ली: आईपीएल  नीलामी में विभिन्‍न फ्रेंचाइजियों ने युवा खिलाडि़यों पर काफी ध्‍यान रखा। यही कारण रहा कि आईपीएल में अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले दीपक हुडा, पवन नेगी और करुण नायर के अलावा अंडर-19 टीम के सदस्‍य ऋषभ पंत को भी अच्‍छी खासी कीमत मिली। गौरतलब है कि ऋषभ ने शनिवार को ही अंडर-19 वर्ल्‍डकप में नामीबिया के खिलाफ शतक जमाया है।

दिल्‍ली के खिलाड़ी पवन नेगी को आईपीएल में 30 लाख रुपए की बेस प्राइस मिली थी, लेकिन उन्‍हें डेल्‍ही डेयरडेविल्‍स ने उन्‍हें 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा। 23 साल के पवन नेगी बाएं हाथ से बल्‍लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी करते हैं। पवन को हाल ही में टी-20 वर्ल्‍डकप की टीम में स्‍थान मिला है। इस लिहाज आईपीएल में मिली  8.5 करोड़ रुपये की कीमत को उनके लिए 'दोहरा तोहफा' माना जा सकता है।

नेगी इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और डेल्ही डेयरडेविल्स का हिस्सा रह चुके हैं। कमाल की बात है कि पवन अब तक केवल 3 फर्स्ट क्लास मैच, 19 लिस्ट-A के मैच और 56 टी20 मैच खेले हैं।  इन 56 टी20 मैचों में उन्होंने 19.16 के औसत से 479 रन (134.92 स्ट्राइक रेट) बनाए हैं. इसमें कोई अर्द्धशतक या शतकीय पारी भी नहीं है। इन 56 टी 20 मैचों में उनके नाम 46 विकेट हैं (बेस्ट 5/22)। उनकी इकोनॉमी 7.42 की रही है।

इस घरेलू सीजन  में पवन नेगी ने मुश्ताक अली टूर्नामेंट के 4 मैचों में 17 रन बनाए (औसत 8.5, स्ट्राइक 85) रन बनाए, जबकि इन 4 मैचों में उन्होंने 7.20 की इकोनॉमी के साथ  4 विकेट झटके। इन सबके बावजूद आईपीएल में उनकी नीलामी इतनी बड़ी कीमत  पर हुई है तो उसकी वजह मिडिल ऑर्डर में उनकी उपयोगिता है। मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल कहते हैंकि जरूरत के वक्त दीपक बड़े शॉट्स खेल सकते हैं, शायद इसलिए उन्हें टीम इंडिया में भी जगह मिली है।

दीपक, करुण, ऋषभ जैसे युवाओं को मिले अच्‍छे दाम
दाएं हाथ के आक्रामक बल्‍लेबाज और ऑफ ब्रेक बॉलर दीपक हुडा की बेस प्राइज केवल 10 लाख रुपये तय थी लेकिन उनकी कीमत चढ़ते-चढ़ते 4.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। 20 साल के दीपक को हैदराबाद सनराइजर्स की टीम ने खरीदा। हुडा ने 36 मैचों में 17.31के औसत से 381 रन (स्‍ट्राइक रेट 137.54) बनाने के अलावा टी-20 क्रिकेट में चार विकेट भी लिए हैं। कर्नाटक के बल्‍लेबाज करुण नायर की कीमत भी हर किसी को चौंका गई। करुण की बेस प्राइज 10 लाख रुपए थी लेकिन उन्‍हें 40 गुना अधिक कीमत चार करोड़ रुपए में  डेल्‍ही डेयरडेविल्‍स की टीम ने खरीदा। 24 साल के नायर दाएं हाथ से बल्‍लेबाजी करने के अलावा ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं। 50 टी-20 मैचों में 822 रन बनाने के अलावा उन्‍होंने दो विकेट भी लिए हैं।

अंडर-19 वर्ल्‍डकप में ऋषभ ने नामीबिया के खिलाफ जमाया है शतक
अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को डेल्‍ही डेयरडेविल्स ने 1.90 करोड़ रुपए में खरीदा, उनकी बेस प्राइस 10 लाख रुपए थी। इसी टीम के कप्‍तान ईशान किशन को नई टीम गुजरात लॉयन्स ने 35 लाख रुपए में खरीदा, उनकी बेस प्राइस 10 लाख रुपए थी। गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने शनिवार को ही बांग्‍लादेश में चल रहे अंडर-19 वर्ल्‍डकप में नामीबिया के खिलाफ क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में तूफानी शतक जमाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल नीलामी, पवन नेगी, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, IPL Auction, Pawan Negi, Deepak Hooda, Rishabh Pant, IPL9
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com