विज्ञापन
This Article is From May 12, 2018

IPL 2018, KKR VS KXIP: केकेआर ने पंजाब को दी 31 रन से मात, 'यह फैसला' बना वजह?

शनिवार को पंजाब और केकेआर के बीच पहला मैच मानो बल्लेबाजी का शक्ति प्रदर्शन साबित हुआ. और केकेआर इस मामले में पंजाब पर इक्कीस साबित हुए.

IPL 2018, KKR VS KXIP: केकेआर ने पंजाब को दी 31 रन से मात, 'यह फैसला' बना वजह?
सुनील नारायण और क्रिस लिन
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में बल्लेबाजों की एकजुटता के बूते कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार के पहले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 31 रन से हरा दिया. पंजाब से पहले बैटिंग का न्योता पाकर केकेआर ने कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 245 का बहुत ही मजबूत स्कोर खड़ा किया. केकेआर के लिए सुनील नारायण (75), दिनेश कार्तिक (50) और आंद्रे रसेल (31) ने बहुत ही शानदार और तेज बल्लेबाजी की. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपने हिस्से के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 214 रन ही बना सकी. सुनील नारायण को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने एक विकेट भी चटकाया.
 

पावर-प्ले में ही चूक गएयह फैसला तो नहीं बन गया वजह?KOLKATA NIGHTRIDERS की पारी

 

पावर-प्ले में बरपाया कहरसुनील नारायण की सुनामीदिनेश कार्तिक की बेहतरीन फिफ्टी!

इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पंजाब ने पिछले मैच के मुकाबले तीन बदलाव किए, तो वहीं केकेआर ने एक बदलाव किया. किंग्स इलेवन पंजाब ने आकाशदीप नाथ की जगह मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी की जगह बरिंदर सरन और स्टोइनिस की जगह एरोन फिंच को इलेवन में जगह दी, तो केकेआर ने कुरन की जगह सियरलेस को फाइनल इलेवन में शामिल किया. आज के मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान),  क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, शुबमन गिल, नितीश राणा, आंद्रे रसैल, जैवन सियरलेस, पीयूष चावला, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णाकिंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, एरोन फिंच, करुण नय्यर, अक्षर पटेल, एंड्रयू टाई, मोहित शर्मा, बरिंदर सरन और मुजीब-उर-रहमानVIDEO: विराट कोहली ने कुछ ही दिन पहले एनडीटीवी से बात की थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com