विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2018

IPl 2018: एबी डि विलियर्स के 'ये स्पेशल रिकॉर्ड', दिल्ली डेयर डेविल्स का बहुत ही बुरा हाल!

कसम से क्या दौड़ा-दौड़ा कर मारा शनिवार को एबी डि विलियर्स ने दिल्ली के गेंदबाजों को. ऐसा मारा कि अभी तक सदमें में हैं, तो ऋषभ पंत गमगीन कि इतनी बढ़िया पारी खेलने के बावजूद भी उनकी टीम का भला नहीं हुआ

IPl 2018: एबी डि विलियर्स के 'ये स्पेशल रिकॉर्ड', दिल्ली डेयर डेविल्स का बहुत ही बुरा हाल!
एबी डि विलियर्स
नई दिल्ली: एक क्रिस गेल और दूसरे ये भाई साहब, लगता है कि पृथ्वी से नहीं बल्कि किसी और ही ग्रह से आए हैं! जब इनका दिन होता है, तो बल्ला मानो गदा में तब्दील हो जाता है, और गेंदबाज आम सैनिकों में! कसम से आईपीएल-11 में शनिवार को आरसीबी और डेयर डेविल्स के बीच खेले गए मुकाबले में क्या दौड़ा-दौड़ा कर मारा शनिवार को एबी डि विलियर्स ने. ऐसा मारा कि अभी तक सदमें में हैं, तो ऋषभ पंत गमगीन कि इतनी बढ़िया पारी खेलने के बावजूद भी उनकी टीम का भला नहीं हुआ. और होता भी कैसे! 39 गेंदों पर नाबाद 90 रन की पारी एबी मानो हर शॉट पर यही कह रहे थे, 'चुन-चुन के मारूंगा, मैं तेरा खून पी जाऊंगा!!'  बहरहाल एबी ने इस पारी से ऐसे कारनामे कर डाले, जिन्होंने इस छोटे कद के बल्लेबाज की 'लंबाई' को कहीं बड़ा कर दिया है! चलिए बारी-बारी से जानिए एबी के कारनामों के बारे में 
लक्ष्य का पीछा करते हुए IPL में एबी के सर्वश्रेष्ठ स्कोर
90 (39)* बनाम डीडी, बेंगलुरु 2018
89 (41)* बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, 2014
79 (47)* जीएल, बेंगलुरु, 2016


वैसे जब एबी 'ऊंचा सुर' लगाते हैं, तो उन्हें कोई रोकने वाला नहीं होता. ऊपर बताई गई तीनों पारियों में उनका नॉट आउट रहना तो यही बयां कर रहा है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2018, RR vs MI: मुंबई को हराने के लिए आज राजस्‍थान को इन कमजोर कड़ि‍यों को 'कसना' होगा..

अर्धशतक में 25 या इससे कम गेंदों पर पचासा जड़ने का कारनामा
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर इस मामले के विशेषज्ञ हैं मानो! वॉर्नर ने इस काम को 11 बार अंजाम दिया है, तो आठवीं बार यह करने के बाद एबी आ गए हैं दूसरी पायदान पर. वहीं  6 बार इस काम को गेल और सहवाग ने अंजाम दिया है, तो 5 बार रॉबिन उथप्पा ने. वैसे इस रिकॉर्ड  में क्रिस गेल का पिछड़ना थोड़ा चौंकाता है. 
  मानो चिन्नास्वामी स्टेडियम में डीडी से है पहले का नाता कोई!
कोई ओई इस मैदान पर दिल्ली डेयर डेविल्स के खिलाफ एबी का  रिकॉर्ड देखने के पर कुछ ऐसे ही गुनगुनाने पर मजबूर हो जाएगा. चलिए झट से नजर दौड़ा लीजिए भाई साहब

90 (39)*
64 (42)*
39 (32)
33 (17)
55 (33)
53 (24)

VIDEO: आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में एनडीटीवी से खास बात की थी. 

अब आप ही बताएं कि किसी आम बल्लेबाज का प्रदर्शन ऐसा हो सकता है. तो दिल्ली वालों अब कम से कम एबी के सामने मत ही पड़ना. वैसे आप बच तो सकते नहीं. आपके पास बस एक ही उपाय है. यारों सब दुआ करो, एबी को कोई बीमार करो! 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: