मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब को 143 रन पर रोक दिया (फोटो AFP)
जयपुर:
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2018 के लगभग एकतरफा रहे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रन से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में 159 रन के लक्ष्य के जवाब में पंजाब के लिए लोकेश राहुल (नाबाद 95 रन, 70 गेंद, 11 चौके, दो छक्के) ने एक बार फिर जोरदार पारी खेली, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए. 20 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब सात विकेट पर 143 रन ही बना पाया. पंजाब के विकेट लगातार गिरते रहे. 100 रन के पहले ही टीम के छह बल्लेबाज पेवेलियन लौट चुके थे. अकेले राहुल ही आखिरी क्षणों तक संघर्ष करते नजर आए लेकिन उनके एकाकी प्रयास आखिर में नाकाफी साबित हुए. 11 रन बनाने वाले मार्कस स्टोइनिस टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे. मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने ओपनर जोस बटलर की तूफानी पारी (82 रन, 58 गेंद, नौ चौके और एक छक्का) की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन बनाए थे. बटलर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
आज की इस जीत के बाद राजस्थान के 10 मैचों में चार जीत और छह हार के साथ 8 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में वह छठे स्थान पर आ गया है. किंग्स इलेवन पंजाब के 10 मैचों में 6 जीत और चार हार के साथ 12 अंक है. अंक तालिका में आर. अश्विन की टीम तीसरे स्थान पर है.
पंजाब की पारी: अकेले राहुल ही संघर्ष करते नजर आए
राजस्थान के 158 के स्कोर का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन की पारी लोकेश राहुल और क्रिस गेल ने शुरू की. गौतम के पहले ओवर में 4 और जोफ्रा आर्चर के दूसरे ओवर में राहुल के छक्के सहित 9 रन बने.पारी का तीसरा ओवर राजस्थान के लिए दोहरी सफलता वाला रहा. गौतम के ओवर की पहली गेंद वाइड रही जिस पर गेल (1) स्टंप हुए. इसी ओवर में टीम को कप्तान आर. अश्विन (0) का विकेट भी गंवाना पड़ा. उन्हें गौतम ने बोल्ड किया.चौथे ओवर में करुण नायर (3) को आर्चर की गेंद पर जयदेव उनादकट ने कैच कर दिया. दो ओवर में ही तीन विकेट गिरने से किंग्स इलेवन मुश्किल में फंसती नजर आई.पांच ओवर के बाद किंग्स इलेवन का स्कोर तीन विकेट खोकर 25 रन था.छठे ओवर में राहुल ने बेन स्टोक्स को दो चौके लगाकर स्कोर को गति दी. पावरप्ले के बाद पंजाब का स्कोर 3 विकेट पर 33 रन था.नौवें ओवर में अक्षदीप नाथ (9) के रूप में पंजाब का चौथा विकेट गिरा. उन्हें ईश सोढ़ी ने गौतम से कैच कराया.10वें ओवर में पंजाब के 50 रन पूरे हुए.10 ओवर के बाद किंग्स इलेवन का स्कोर चार विकेट खोकर 55 रन था.
आखिरी 10 ओवर में पंजाब को जीत के लिए 104 रन की जरूरत थी. 11वां ओवर ईश सोढ़ी ने फेंका, जिसमें 6 रन बने.12वें ओवर में मनोज तिवारी (9) के स्टोक्स की गेंद पर रहाणे के हाथों कैच आउट होने से पंजाब की मुश्किलें और बढ़ गईं. 14वें ओवर में अक्षर पटेल (9) रन आउट हो गए. इसी ओवर में राहुल ने अपना अर्धशतक 48 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से पूरा किया.15 ओवर के बाद किंग्स इलेवन का स्कोर छह विकेट खोकर 92 रन था.आखिरी पांच ओवर में टीम को 67 रन की जरूरत थी.16वां ओवर जयदेव उनादकट ने फेंका, जिसमें केवल 6 और पारी के 17वें ओवर में 4 रन बने.पंजाब के 100 रन इसी ओवर में पूरे हुए.उनादकट द्वारा फेंके गए पारी के 18वें ओवर में 9 रन बने. आखिर के दो ओवर में टीम को 48 रन बनाने थे और लक्ष्य लगभग असंभव हो गया था.आर्चर की ओर से फेंके गए पारी के 19वें ओवर में राहुल के तीन चौकों सहित 16 रन बने. आखिरी ओवर में पंजाब को 32 रन की जरूरत थी.20 ओवर की पहली ही गेंद पर स्टोइनिस (11) उनादकट की गेंद पर गौतम को कैच दे बैठे.इस ओवर में राहुल के छक्के और दो चौकों के बावजूद किंग्स इलेवन 16 रन ही बना पाई और उसे 15 रन की हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान के लिए कृष्णप्पा गौतम ने सर्वाधिक दो विकेट लिए.
राजस्थान की पारी: बटलर ने बनाए सर्वाधिक 82 रन
राजस्थान रॉयल्स की पारी अजिंक्य रहाणे और जोस बटलर ने शुरू की. मार्कस स्टोइनिस की ओर से फेंके गए ओवर में बटलर के दो चौकों सहित 11 रन बने.अक्षर पटेल के दूसरे ओवर में बटलर ने चौका और फिर छक्का लगाया. मोहित शर्मा के तीसरे ओवर में दोनों बल्लेबाजों के एक-एक चौके सहित 10 रन बने. चौथे ओवर में राजस्थान का पहला विकेट रहाणे (9) के रूप में गिरा, जिन्हें एंड्रयू टाय की गेंद पर अक्षदीप नाथ ने कैच किया.राजस्थान के 50 रन पांचवें ओवर में गौतम के छक्के के साथ पूरे हुए. पांच ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 52 रन था.बटलर की बैटिंग के कारण राजस्थान का स्कोर तेजी से 'छलांग' लगा रहा था.पावरप्ले (6 ओवर) के बाद राजस्थान के खाते में 63 रन आ चुके थे.सातवें ओवर में स्टोइनिस की गेंद पर कृष्णप्पा गौतम (8) आउट हो गए.आठवें ओवर में बटलर का अर्धशतक 27 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से पूरा हुआ.पारी के नौवें ओवर (अक्षर पटेल ) में 1 और मुजीब उर रहमान की ओर से फेंके गए 10वें ओवर में 9 रन बने.10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट खोकर 82 रन था.
11वां ओवर अक्षर पटेल ने फेंका जिसमें 9 रन बने.13वें ओवर में राजस्थान का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा.14वें ओवर (अश्विन) में 13 रन बने, इसमें सैमसन ने छक्का और चौका लगाया.15 वें ओवर में संजू सैमसन 22 रन बनाकर मुजीब की गेंद पर मनोज तिवारी के हाथों लपके गए.15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर तीन विकेट खोकर 120 रन था. संजू की जगह बेन स्टोक्स बैटिंग के लिए आए.16वां ओवर अश्विन ने फेंका, जिसमें बटलर का कैच अक्षदीप नाथ से छूटा.हालांकि बटलर (82 रन, 58 गेंद, 9 चौके और एक छक्का) इस जीवनदान का फायदा नहीं ले सके और अगले ही ओवर में मुजीब की गेंद पर स्टंप आउट हो गए.18वें ओवर में बिन्नी (11) को रन आउट होकर पेवेलियन लौटना पड़ा.19वें ओवर में राजस्थान के 150 रन पूरे हुए.टाय की ओर से फेंके गए 20वें ओवर में राजस्थान ने स्टोक्स (14), जोफ्रा आर्चर (0) और जयदेव उनादकट (0) के विकेट गंवाए. पंजाब के एंड्रयू टाय ने चार और मुजीब उर रहमान ने दो विकेट लिए. 20 ओवर में टीम का स्कोर आठ विकेट पर 158 रन रहा.
विकेट पतन: 37-1 (रहाणे, 3.4), 64-2 (गौतम, 6.3),117-3 (संजू, 14.3), 132-4 (बटलर, 16.2), 147-5 (बिन्नी, 18), 152-6 (स्टोक्स, 19.1), 153-7 (आर्चर, 19.3), 158-8 (उनादकट, 19.6)
यह भी पढ़ें: यूसुफ ने पकड़ा लाजवाब कैच, छोटे भाई इरफान बोले, 'ये कैच है या आम तोड़ा है' राजस्थान रॉयल्स ने टीम बदलाव किए. महिपाल लोमरोर, स्टुअर्ट बिन्नी और ईश सोढ़ी को टीम में स्थान दिया गया है. दूसरी ओर, किंग्स इलेवन ने मयंक अग्रवाल की जगह अक्षदीप नाथ और अंकित राजपूत की जगह मोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी. वीडियो: सनराइजर्स की आरसीबी पर रोमांचक जीत...
दोनों टीमें इस प्रकार थीं..
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, महिपाल लोमरोर, जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, ईश सोढ़ी और अुनरीत सिंह.
किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, अक्षदीप नाथ, करुण नायर, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, मनोज तिवारी, एंड्रयू टाय, मोहित शर्मा और मुजीब उर रहमान.
आज की इस जीत के बाद राजस्थान के 10 मैचों में चार जीत और छह हार के साथ 8 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में वह छठे स्थान पर आ गया है. किंग्स इलेवन पंजाब के 10 मैचों में 6 जीत और चार हार के साथ 12 अंक है. अंक तालिका में आर. अश्विन की टीम तीसरे स्थान पर है.
पंजाब की पारी: अकेले राहुल ही संघर्ष करते नजर आए
राजस्थान के 158 के स्कोर का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन की पारी लोकेश राहुल और क्रिस गेल ने शुरू की. गौतम के पहले ओवर में 4 और जोफ्रा आर्चर के दूसरे ओवर में राहुल के छक्के सहित 9 रन बने.पारी का तीसरा ओवर राजस्थान के लिए दोहरी सफलता वाला रहा. गौतम के ओवर की पहली गेंद वाइड रही जिस पर गेल (1) स्टंप हुए. इसी ओवर में टीम को कप्तान आर. अश्विन (0) का विकेट भी गंवाना पड़ा. उन्हें गौतम ने बोल्ड किया.चौथे ओवर में करुण नायर (3) को आर्चर की गेंद पर जयदेव उनादकट ने कैच कर दिया. दो ओवर में ही तीन विकेट गिरने से किंग्स इलेवन मुश्किल में फंसती नजर आई.पांच ओवर के बाद किंग्स इलेवन का स्कोर तीन विकेट खोकर 25 रन था.छठे ओवर में राहुल ने बेन स्टोक्स को दो चौके लगाकर स्कोर को गति दी. पावरप्ले के बाद पंजाब का स्कोर 3 विकेट पर 33 रन था.नौवें ओवर में अक्षदीप नाथ (9) के रूप में पंजाब का चौथा विकेट गिरा. उन्हें ईश सोढ़ी ने गौतम से कैच कराया.10वें ओवर में पंजाब के 50 रन पूरे हुए.10 ओवर के बाद किंग्स इलेवन का स्कोर चार विकेट खोकर 55 रन था.
आखिरी 10 ओवर में पंजाब को जीत के लिए 104 रन की जरूरत थी. 11वां ओवर ईश सोढ़ी ने फेंका, जिसमें 6 रन बने.12वें ओवर में मनोज तिवारी (9) के स्टोक्स की गेंद पर रहाणे के हाथों कैच आउट होने से पंजाब की मुश्किलें और बढ़ गईं. 14वें ओवर में अक्षर पटेल (9) रन आउट हो गए. इसी ओवर में राहुल ने अपना अर्धशतक 48 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से पूरा किया.15 ओवर के बाद किंग्स इलेवन का स्कोर छह विकेट खोकर 92 रन था.आखिरी पांच ओवर में टीम को 67 रन की जरूरत थी.16वां ओवर जयदेव उनादकट ने फेंका, जिसमें केवल 6 और पारी के 17वें ओवर में 4 रन बने.पंजाब के 100 रन इसी ओवर में पूरे हुए.उनादकट द्वारा फेंके गए पारी के 18वें ओवर में 9 रन बने. आखिर के दो ओवर में टीम को 48 रन बनाने थे और लक्ष्य लगभग असंभव हो गया था.आर्चर की ओर से फेंके गए पारी के 19वें ओवर में राहुल के तीन चौकों सहित 16 रन बने. आखिरी ओवर में पंजाब को 32 रन की जरूरत थी.20 ओवर की पहली ही गेंद पर स्टोइनिस (11) उनादकट की गेंद पर गौतम को कैच दे बैठे.इस ओवर में राहुल के छक्के और दो चौकों के बावजूद किंग्स इलेवन 16 रन ही बना पाई और उसे 15 रन की हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान के लिए कृष्णप्पा गौतम ने सर्वाधिक दो विकेट लिए.
राजस्थान की पारी: बटलर ने बनाए सर्वाधिक 82 रन
राजस्थान रॉयल्स की पारी अजिंक्य रहाणे और जोस बटलर ने शुरू की. मार्कस स्टोइनिस की ओर से फेंके गए ओवर में बटलर के दो चौकों सहित 11 रन बने.अक्षर पटेल के दूसरे ओवर में बटलर ने चौका और फिर छक्का लगाया. मोहित शर्मा के तीसरे ओवर में दोनों बल्लेबाजों के एक-एक चौके सहित 10 रन बने. चौथे ओवर में राजस्थान का पहला विकेट रहाणे (9) के रूप में गिरा, जिन्हें एंड्रयू टाय की गेंद पर अक्षदीप नाथ ने कैच किया.राजस्थान के 50 रन पांचवें ओवर में गौतम के छक्के के साथ पूरे हुए. पांच ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 52 रन था.बटलर की बैटिंग के कारण राजस्थान का स्कोर तेजी से 'छलांग' लगा रहा था.पावरप्ले (6 ओवर) के बाद राजस्थान के खाते में 63 रन आ चुके थे.सातवें ओवर में स्टोइनिस की गेंद पर कृष्णप्पा गौतम (8) आउट हो गए.आठवें ओवर में बटलर का अर्धशतक 27 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से पूरा हुआ.पारी के नौवें ओवर (अक्षर पटेल ) में 1 और मुजीब उर रहमान की ओर से फेंके गए 10वें ओवर में 9 रन बने.10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट खोकर 82 रन था.
11वां ओवर अक्षर पटेल ने फेंका जिसमें 9 रन बने.13वें ओवर में राजस्थान का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा.14वें ओवर (अश्विन) में 13 रन बने, इसमें सैमसन ने छक्का और चौका लगाया.15 वें ओवर में संजू सैमसन 22 रन बनाकर मुजीब की गेंद पर मनोज तिवारी के हाथों लपके गए.15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर तीन विकेट खोकर 120 रन था. संजू की जगह बेन स्टोक्स बैटिंग के लिए आए.16वां ओवर अश्विन ने फेंका, जिसमें बटलर का कैच अक्षदीप नाथ से छूटा.हालांकि बटलर (82 रन, 58 गेंद, 9 चौके और एक छक्का) इस जीवनदान का फायदा नहीं ले सके और अगले ही ओवर में मुजीब की गेंद पर स्टंप आउट हो गए.18वें ओवर में बिन्नी (11) को रन आउट होकर पेवेलियन लौटना पड़ा.19वें ओवर में राजस्थान के 150 रन पूरे हुए.टाय की ओर से फेंके गए 20वें ओवर में राजस्थान ने स्टोक्स (14), जोफ्रा आर्चर (0) और जयदेव उनादकट (0) के विकेट गंवाए. पंजाब के एंड्रयू टाय ने चार और मुजीब उर रहमान ने दो विकेट लिए. 20 ओवर में टीम का स्कोर आठ विकेट पर 158 रन रहा.
विकेट पतन: 37-1 (रहाणे, 3.4), 64-2 (गौतम, 6.3),117-3 (संजू, 14.3), 132-4 (बटलर, 16.2), 147-5 (बिन्नी, 18), 152-6 (स्टोक्स, 19.1), 153-7 (आर्चर, 19.3), 158-8 (उनादकट, 19.6)
यह भी पढ़ें: यूसुफ ने पकड़ा लाजवाब कैच, छोटे भाई इरफान बोले, 'ये कैच है या आम तोड़ा है'
दोनों टीमें इस प्रकार थीं..
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, महिपाल लोमरोर, जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, ईश सोढ़ी और अुनरीत सिंह.
किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, अक्षदीप नाथ, करुण नायर, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, मनोज तिवारी, एंड्रयू टाय, मोहित शर्मा और मुजीब उर रहमान.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं