हैदराबाद से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद बेंगलोर ने एबी डि विलियर्स (69 रन, 39 गेंद, 12 चौके, 1 छक्का), मोईन अली (65 रन, 34 गेंद, 2 चौके, 6 छक्के), ग्रैंडहोम (40 रन, 17 गेंद, 1 चौका, 4 छक्के) और सर्फराज खान (नाबाद 22 रन, 8 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) की उम्दा बैटिंग की बदौलत कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 218 रन का बहुत ही मजबूत स्कोर खड़ा किया. हैदराबाद के लिए लेग स्पिनर राशिद खान ने 3 विकेट चटकाए.That makes it 3 in 3 games and we have a winning run
— Royal Challengers (@RCBTweets) May 17, 2018
Chahal was outstanding with the ball and AB, Mo, CdG and Sarfaraz all contributed to give our home crowd a fitting farewell
Now onto Jaipur.#PlayBold #RCBvSRH #RCB pic.twitter.com/klnLN00iEw
जवाब में हैदराबाद की टीम कप्तान केन विलियमसन (81 रन, 42 गेंद, 7 चौके, 5 छक्के) और मनीष पांडे (नाबाद 62 रन, 38 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) की बेहतरीन कोशिश के बावजूद 20 ओवरों में 2 विकेट पर 204 रन ही बना सकी.We fought well and it wasn't our day but we broke through today as we scored more than 200 tonight and we will work harder from here.
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 17, 2018
Onwards and Upwards #OrangeArmy#RCBvSRH #IPL2018 pic.twitter.com/hWCSwDXf5F
Phew! A last over thriller and @RCBTweets have beaten @SunRisers by 14 runs iin their final home game this season. They stay alive in the battle for 2 Playoff spots. #RCBvSRH #VIVOIPL pic.twitter.com/Af4oUHs21I
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2018
केन विलियमसन-पांडे का प्रहार
पावर प्ले में पहले शिखर धवन और फिर फिर तेज खेल रहे एलेक्स हेल्स के आउट होने से लगा था कि हैदराबाद के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है. लेकिन टी-20 के चैंपियन बल्लेबाज और कप्तान केन विलियमसन ने मनीष पांडे के साथ मिलकर बेंगलोर पर प्रचंड प्रहार किया. इन दोनों ने मिलकर 135 रन जोड़कर हैदराबाद को मुकाले में बनाए रखा. दोनों खासकर विलियसन ने बहुत ही आक्रामक पारी खेली.लेकिन एक बार विलियसन आउट हुए, तो हर गेंद गुजरने के साष ही हैदराबाद की रनगति भी धीमी पड़ती गई. मनीष पांडे ने कोशिश जरूर की, लेकिन इस कोशिश में निरंतर प्रहारों का अभाव रहा. नतीजा पांडे अपनी पारी को मैच जिताऊ पारी में बदलने में नाकाम रहे.
यह भी पढ़ें: KXIP vs MI: इस अपमान के चलते युवराज सिंह के प्रशंसक आर. अश्विन पर भड़के
RCB की पारी
पावर-प्ले की रणनीति नाकामFIFTY FOR AB! 5th in VIVO IPL 2018
— Royal Challengers (@RCBTweets) May 17, 2018
What a man! @ABdeVilliers17 , what a legend!#PlayBold #RCBvSRH #RCB pic.twitter.com/uD9XeaaFs6
तेवर तो बेंगलोर के पिछले दो मैच जीतने से ही बदल गए हैं. इस बार भी पिछले मैच जैसे ही तेवर थे, लेकिन न तो एक रन बनाने वाले पार्थिव पटेल की चली और न ही राशिद खान ने चलने दी विराट कोहली की. दोनों ही सस्ते में आउट हो गए. नतीजा यह रहा कि पावर-प्ले (शुरुआती 6 ओवरों में) बेंगलोर का चैलेंज विराट नहीं हो सका और सिर्फ 44 रन ही बन सके. ऊपर से कोहली और पार्थिव दोनों ही आउट हो गए.
क्या कहने एबी और मोईन अली के!And @MoeenAli follows AB to register his maiden VIVO IPL Fifty
— Royal Challengers (@RCBTweets) May 17, 2018
5 whopping maximums and Mo's blowing them apart right now!#PlayBold #RCBvSRH #RCB pic.twitter.com/zV62FpkJ96
खासतौर पर मध्यक्रम में बहुत ही ऐसा कम देखने को मिलता है, जब दोनों छोर पर बल्लेबाज एक सा सुर साधें! मानो एी डि विलियर्स और मोईन अली के बीच एक-दूसरे को पछाड़ने की होड़ लगी थी. चाहे कुछ भी हो, लेकिन यह तीसरे विकेट के लिए इन दोनों के बीच करीब 10 ओवर में हई 107 रन की साझेदारी ही थी, जिसने बेंगलोर का टेम्पो तैयार कर दिया. इन दोनों ने ऐसी आधारशिला रखी, जिस पर ग्रैंडहोम और सर्फराज खान ने सही समय पर आतिशी पारी खेलते हुए बेंगलोर को वह स्कोर दिला दिया, जिसकी उसे हैदराबाद को कड़ी टक्कर देने की जरुरत थी.
इससे पहले बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. एक बदलाव भी हैदराबाद ने किया. भुवनेश्वर कुमार की जगह बासिल थंपी को दी गई है, तो वहीं बेंगलोर ने अपने पिछले मैच की इलेवन के साथ ही खेलने का फैसला किया. दोनों के लिए दोनों टीम इस प्रकार रहीं.Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2018
The @RCBTweets post a formidable total of 218/6.
Chase coming up in a bit #RCBvSRH. Stay tuned! pic.twitter.com/B3tH7dOHnp
We're sticking to the same XI, the think-tank hesitant to tinker with a winning combination.
— Royal Challengers (@RCBTweets) May 17, 2018
Would you have made any changes to this XI against SRH?#PlayBold #RCBvSRH #RCB pic.twitter.com/M8U9x0hZfK
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, एबी डि विलियर्स, मनदीप सिंह, सर्फराज खान, मोईन अली, कोलिन डि ग्रैंडहोम, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल
Basil Thampi comes in place of #Bhuvi. Check out the entire Playing XI for the Southern Clash tonight.#RCBvSRH #IPL2018 pic.twitter.com/iKb7gKWTY7
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 17, 2018
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, शाकिब-हल-हसन, श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा और बासिल थंपी.
VIDEO: विराट कोहली ने कुछ ही दिन पहले एनडीटीवी से खास बात की थी.
वास्तव में कोई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अगर 218 का स्कोर खड़ा कर दे, तो सामने वाली टीम के लिए मैच जीतना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. हैदराबाद के मामले में भी ऐसा ही हुआ. अगर विलियमसन बने रहते, तो एक बार को मैच हैदराबाद की झोली में जा सकता था. बहरहाल, बेंगलोर ने बदली हुई एप्रोच से मैच 14 रन से जीतकर अपने प्ले-ऑफ में खेलने की संभावनाओं को जिंदा रखा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं