
हाशिम अमला से पंजाब टीम को एक बार फिर शानदार पारी की उम्मीद है (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पंजाब पर भारी रह सकता है हैदराबाद टीम का पलड़ा
पंजाब के लिए हाशिम अमला का फॉर्म ही है प्लस प्वाइंट
पिछले सात मैचों में तीन ही जीत पाई है मैक्सवेल की टीम
हैदराबाद इस सत्र में पंजाब से एक बाद अपने मैदान पर खेला है जिसमें उसने पांच रन से जीत दर्ज की थी. मनन वोहरा ने 50 गेंद में 95 रन की पारी खेली लेकिन पंजाब को जीत नहीं दिला सके. उस मैच में हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 19 रन देकर पांच विकेट लिए थे. पंजाब के लिए अच्छी बात यह है कि उसके सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला जबर्दस्त फॉर्म में है और विरोधी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं.
केकेआर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 200 के करीब रन बनाए जिसमें हाशिम अमला का शतक शामिल था. कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने भी आक्रामक पारी खेली थी. पंजाब ने पिछले मैच में गुजरात लायंस को 26 रन से हराया था जिसमें अमला का प्रदर्शन शानदार रहा. हैदराबाद के लिये सलामी बल्लेबाजत डेविड वॉर्नर (सात मैचों में 235 रन), शिखर धवन (सात मैचों में 282 रन) ने अच्छी पारियां खेली हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने वाले केन विलियमसन ने 51 गेंद में 89 रन बनाए थे. गेंदबाजी में भुवनेश्वर 16 और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान 10 विकेट ले चुके हैं. पंजाब के रहने वाले युवराज सिंह और सिद्धार्थ कौल के लिये यहां खेलना घर जैसा अहसास होगा क्योंकि घरेलू क्रिकेट में दोनों पंजाब के लिए खेलते हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं