
IPL के हर सीजन में क्रिकेटरों की पत्नियों की चर्चा रहती है...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एमएस धोनी की पत्नी साक्षी IPL में जाना-पहचाना चेहरा हैं
हेजल कीच भी युवराज के मैचों के दौरान मौजूद रहती हैं
रोहित शर्मा की पत्नी रितिका भी मैचों के दौरान स्टेडियम में रहती हैं
मनोज तिवारी की वाइफ सुष्मिता
राइजिंग पुणे सुपरजॉयन्ट्स के बल्लेबाज मनोज तिवारी की पत्नी सुष्मिता बला की खूबसूरत हैं. मनोज समय-समय पर अपने ट्रिप की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं. मनोज और सुष्मिता की शादी 18 जुलाई, 2013 को हुई थी. गौरतलब है कि पिछले साल मनोज को किसी भी टीम ने नहीं लिया था, लेकिन इस बार वह पुणे टीम का हिस्सा हैं और खेल रहे हैं.


दिनेश कार्तिक की खिलाड़ी पत्नी दीपिका पल्लीकल
दीपिका पल्लिकल स्क्वैश की टॉप प्लेयर हैं. वह दिनेश कार्तिक के सपोर्ट के लिए हमेशा पहुंचती हैं. कार्तिक गुजरात लॉयन्स के लिए खेल रहे हैं. दोनों ने 18 अगस्त 2015 को पहले क्रिश्चियन रीतिरिवाज और फिर 20 अगस्त को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार फेरे लिए थे.


12 साल की उम्र से ही स्क्वैश में धूम मचाने वाली दीपिका को अंडर 19 की कैटेगरी में नंबर वन महिला स्क्वैश खिलाड़ी का दर्जा मिला था. वह डब्ल्यू एसए रैंकिंग के अंतर्गत शीर्ष 10 में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला हैं. अक्टूबर 2013 में उन्होने विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की राचेल ग्रिनहैम को हराकर मकाउ ओपन का खिताब जीता था.

युवराज सिंह की 'बेटर हाफ' हेजल कीच
वैसे तो हेजल कीच को क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और वह उसे पसंद भी कम करतीं थीं, लेकिन शादी के बाद वह युवराज के मैच देखने के लिए पहुंचती रही हैं. आईपीएल के मैचों में भी कैमरा उन पर टिक जाता है. युवी ने बीते साल ही शादी की है. युवराज सिंह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं.


भज्जी की पत्नी गीता बसरा
हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. पहले मैच में उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. वैसे तो गीता को क्रिकेट की बहुत ज्यादा पसंद नहीं है और वह उसके बारे में जानती भी बहुत कम हैं, लेकिन वह भज्जी के लिए दर्शक दीर्घा में दिकती रही हैं.

मयंती लैंगर
स्टुअर्ट बिन्नी की पत्रकार पत्नी मयंती लैंगर वैसे तो स्टार क्रिकेट चैनल पर चर्चा में रहती हैं. आईपीएल के दौरान वह भी नजर आ सकती हैं. मयंती भी अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं.
रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह
रोहित शर्मा ने दिसंबर, 2015 में रितिका से शादी की थी, तब से वह लगभग हर मैच में रोहित को देखने पहुंच जाती हैं. रोहित समय-समय पर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं.


एमएस धोनी की पत्नी साक्षी
साक्षी धोनी आईपीएल में सबसे चर्चित नाम रहा है. वह हमेशा ध्यान खींचती हैं. हालांकि धोनी के लिए यह पहला आईपीएल है, जब वह कप्तान नहीं हैं.

एमएस धोनी इस बार स्टीव स्मिथ की कप्तानी में राइजिंग पुणे के लिए खेल रहे हैं. हालांकि उनका बल्ला इसमें अब तक नहीं चला है और वह उन पर काफी दबाव है, लेकिन साक्षी अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं