
सुनील नरेन ने सौरव गांगुली की तरह ताबड़तोड़ बैटिंग की. तस्वीर: सौरव गांगुली
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्पिन गेंदबाज की हैसियत से खेलने वाले सुनील नरेन की धमाकेदार बैटिंग
केकेआर की ओर से नरेन ने चौके और छक्कों से बनाए 42 रन
सौरव गांगुली भी चौके, छक्के से पूरा करते थे ज्यादातर रन
टीम में स्पिन गेंदबाज की हैसियत से खेलने वाले सुनील नरेन ने 17 गेंदों में नौ चौके तथा एक छक्के की मदद से 42 रनों का पारी खेली. नरेन ने अपनी पारी में सभी रन बाउंड्री से बनाए. यह किसी भी बल्लेबाज की ओर से आईपीएल में सिर्फ बाउंड्री से बनाया जाने वाले सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने सिर्फ बाउंड्री से 36 रन बनाए थे.

उथप्पा ने भी जमाया रंग
रॉबिन उथप्पा (72) और सुनील नरेन (42) की आतिशी पारियों की बदौलत कोलकाता ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए.
सुनील नरेन ने गंभीर के साथ मिलकर 3.2 ओवरों में 45 रन जोड़ लिए थ, जिसमें से सिर्फ तीन रन ही गंभीर के थे. गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने गेंद ली और नरेन को जेम्स फॉल्कनर के हाथों कैच करा उनकी तूफानी पारी का अंत किया. नरेन के जाने के बाद हालांकि कोलकाता की रनगति थोड़ी धीमी पड़ गई. गंभीर और उथप्पा ने पारी को आगे बढ़ाया. उथप्पा तेज खेल रहे थे तो गंभीर उनसे धीरे आगे बढ़ रहे थे. कोलकाता का कुल स्कोर 114 पहुंच चुका था. इसी स्कोर पर गंभीर फॉल्कनर की गेंद पर रैना को कैच देकर पवेलियन लौट गए.
मनीष पांडे (24) ने क्रिज पर कदम रखा और एक छोर से तेजी से रन बटोर रहे उथप्पा का अच्छा साथ दिया. मनीष ने उथप्पा के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की.
प्रवीण कुमार ने 19वें ओवर में उथप्पा को ब्रैंडन मैक्लम के हाथों सीमारेखा पर कैच करा पवेलियन भेजा. उथप्पा ने 48 गेंदों की अपनी पारी में दो छक्के और आठ चौके लगाए. उथप्पा के जाने के बाद आए युसूफ पठान (नाबाद 11) ने इसी ओवर में दो चौके जड़े.
पांडे ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर बासिल थंपी ने उन्हें आउट किया. सूर्यकुमार यादव एक रन बनाकर रन आउट हो गए. शाकिब अल हसन एक रन बनाकर पठान के साथ नाबाद लौटे.
गुजरात की ओर से जेम्स फॉल्कनर, बासिल थम्पी, सुरेश रैना और प्रवीण कुमार ने एक-एक सफलता हासिल की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं