द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्टंट करते पकड़े जाने के बाद पुलिस अधिकारी पिता का थप्पड़ खाने से गुस्साए युवक ने अपनी कार से उस अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) को टक्कर मार दी, जिसने उसे स्टंट करते हुए पकड़ा था. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना के तीन सप्ताह से अधिक समय बाद बृहस्पतिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी कार बरामद कर ली गई है.
पुलिस के अनुसार एसीपी (अपराध) वरुण दहिया के घुटनों और पेट में चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, वह इलाज के लिए कई दिन तक छुट्टी पर रहे. पुलिस ने बताया कि घटना 17 जनवरी की रात सेक्टर 10ए थाना क्षेत्र के गढ़ी हरसरू के पास द्वारका एक्सप्रेसवे पर हुई जब एसीपी दाहिया और अपराध इकाई के एक निरीक्षक अपने सरकारी वाहन में गश्त पर थे.
पुलिस ने बताया कि एसीपी ने सड़क पर एक युवक को एसयूवी में स्टंट करते देखा, युवक को रुकने के लिए कहा गया और फिर उससे पूछताछ की गई. जब युवक ने बताया कि उसके पिता गुरुग्राम पुलिस में विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) है, तो एसीपी दहिया ने उससे अपने पिता को बुलाने के लिए कहा.
पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद एसपीओ मौके पर पहुंचे, उन्होंने एसीपी और निरीक्षक के सामने अपने बेटे को थप्पड़ मार दिया. पुलिस ने कहा कि थप्पड़ मारे जाने से गुस्साए युवक ने वहां से जाते वक्त एसीपी को कार से टक्कर मार दी, जिसके बाद एसीपी जमीन पर गिर गए. इस दौरान निरीक्षक और पुलिस वाहन का चालक बाल-बाल बच गए.
उन्होंने बताया कि एसीपी दाहिया कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे और इस सप्ताह ड्यूटी पर लौटे. आरोपी तरुण कुमार के खिलाफ सेक्टर 10 ए थाने में भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. हरसरू गांव के निवासी कुमार (25) को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं