गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद कई तरीके के सवाल उठ रहे हैं. अलग-अलग दलों के नेताओं की भिन्न-भिन्न प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि गुलाम नबी आजाद ने धोखा दिया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मैंने भी उनके द्वारा सोनिया गांधी को लिखी गयी चिट्ठी पर दस्तखत किए थे. उन्होंने कहा कि आजाद को कांग्रेस नहीं छोड़ना चाहिए था. लेकिन वह व्यक्तिगत रोष से भरे हुए थे इस कारण उन्होंने कांग्रेस छोड़ दिया.
संदीप दीक्षित ने कहा कि जिस गुलाम नबी आजाद ने यह पत्र लिख कर कांग्रेस छोड़ा है उसमें मुझे वो पुराना गुलाम नबी आजाद नहीं दिखा जो एक योद्धा की तरह था. मुझे इसूबार कांग्रेस की जगह अपनी झंडे को बुलंद करता हुआ गुलाम नबी आजाद दिखा. जिसने मुझे बहुत निराश किया.
बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद चार सितबंर को जम्मू पहुंचकर अपनी पहली रैली करने जा रहे. कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद यह उनकी पहली जनसभा होगी. गौरतलब है कि उसी दिन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राष्ट्रीय राजधानी में ‘महंगाई पर हल्ला बोल' कार्यक्रम करने वाले हैं. गांधी की रैली के दिन ही जम्मू कश्मीर में होने जा रहे आजाद के इस कार्यक्रम से यह देखने वाली बात होगी कि क्या उस दिन कुछ और खुलासे होंगे या आरोप-प्रत्यारोप होंगे जिस पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं