विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2019

भारी बारिश के कहर के चलते योगी सरकार ने रद्द की अधिकारियों की छुट्टी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ वाले इलाकों से पानी को बाहर निकालने के लिए तत्काल व्यापक इंतजाम किए जाने चाहिए.

भारी बारिश के कहर के चलते योगी सरकार ने रद्द की अधिकारियों की छुट्टी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ:

बीते एक हफ्ते से राज्य में हो रही लगातार बारिश के चलते बने बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिकारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है. बता दें, राज्य में बारिश से अभी तक 93 लोगों की मौत हो गई है. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को 25, शनिवार को 14 लोगों की जान गई थी, जबकि उससे दो दिन पहले 54 की मौत हुई थी.  जारी बयान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'बाढ़ वाले इलाकों से पानी को बाहर निकालने के लिए तत्काल व्यापक इंतजाम किए जाने चाहिए. साथ ही बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री मुहैया कराई जानी चाहिए.' इसके साथ ही कहा गया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री की आपूर्ति को सुनिश्चित करते हुए राहत कार्यों में तेजी लाई जानी चाहिए.

Updates: बिहार में बाढ़ के हालात पर बोले सीएम नीतीश कुमार- इस तरह की स्थिति किसी के हाथ में नहीं, यह प्राकृतिक है

बयान में आगे कहा गया कि बाढ़ की वजह से जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवारों को तुरंत वित्तीय मदद दी जाएगी. साथ ही अधिकारियों को अपने जिलों का दौरा करने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मौके पर आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए.

बता दें, देश के कई हिस्सों में बारिश ने एकबार फिर से कहर बरपा दिया है. लगातार बारिश से राज्य की राजधानी पटना की सड़कों और अन्य क्षेत्रों में जलभराव हो गया और दो मंत्रियों के घर पानी में घिर गए.

उत्तर भारत में बारिश का कहर: हिमाचल, पंजाब और उत्तराखंड में 28 लोगों की मौत, दिल्ली में बाढ़ का खतरा, 10 बड़ी बातें

वहीं मौसम विभाग ने रविवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार बारिश के कारण घर गिरने, पेड़ गिरने तथा सांप के काटने के चलते लोगों की मौत हुई. कच्चे मकानों के गिरने के अलावा दीवार गिरने के कारण भी लोगों की मौत हुई है. सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वर्षाजनित इन हादसों में कई लोग घायल भी हुए हैं. 

Video: जहां नजर उधर ही पानी, ये है पटना राजधानी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
30 मिनट में दिल्‍ली का CM फाइनल, बंद कमरे में होगा क्‍या, जानिए पूरी इनसाइड स्‍टोरी?
भारी बारिश के कहर के चलते योगी सरकार ने रद्द की अधिकारियों की छुट्टी
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी, अमित शाह सहित 40 नाम शामिल
Next Article
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी, अमित शाह सहित 40 नाम शामिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com