विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2016

अनुपम खेर ने कहा, 'बकवास करने वाले' योगी और साध्वी को जेल में डाल देना चाहिए

अनुपम खेर ने कहा, 'बकवास करने वाले' योगी और साध्वी को जेल में डाल देना चाहिए
अभिनेता अनुपम खेर की फाइल फोटो
कोलकाता: अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि 'बकवास करने वाले' योगी आदित्यनाथ और साध्वी प्राची को बीजेपी से बाहर किया जाना चाहिए और उन्हें जेल में डाल देना चाहिए।

खेर ने कहा, 'हैं कुछ लोग ऐसे, पार्टी में जो बकवास करते हैं, चाहे वो साध्वी हों या योगी हों.. उनको अंदर कर देना चाहिए और उनको निकाल देना चाहिए।' उन्होंने कहा, '...मगर आप पूरे देश के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते कि हमारे देश में असहिष्णुता है।'  खेर शनिवार को कोलकाता में 'दि टेलीग्राफ नेशनल डिबेट' में असहिष्णुता पर बोल रहे थे।

खेर ने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि प्रतिद्वंदी पार्टी में लोग सबसे ज्यादा खराब चीजें बोलते हैं। उन्होंने कहा, 'आपके सांसद दिग्विजयजी ने दूसरे सांसद के बारे में सबसे खराब चीजें कही थीं... उससे ज्यादा कुछ और घृणास्पद नहीं हो सकता। मेरे पास वह सूची नहीं है कि किसने क्या बोला और मैं उनका बचाव नहीं कर रहा, जिन्होंने बकवास किया है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुपम खेर, असहिष्णुता, योगी आदित्यनाथ, साध्वी प्राची, बीजेपी, Anupam Kher, Intolerance, Yogi Adityanath, Sadhvi Prachi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com