विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2016

योग से आपका हार्डवेयर भी अच्छा रहेगा और सॉफ्टवेयर भी : योगगुरु रामदेव

योग से आपका हार्डवेयर भी अच्छा रहेगा और सॉफ्टवेयर भी : योगगुरु रामदेव
नई दिल्ली: एनडीटीवी इंडिया के खास कार्यक्रम 'यूथ फॉर चेंज' के सातवें सत्र 'फिट रहो इंडिया' में शामिल हुए बाबा रामदेव ने कहा कि योग से आपका हार्डवेयर भी अच्छा रहेगा और सॉफ्टवेयर भी अच्छा रहेगा. योग करने वालों का मन भी साफ रहता है.

योगगुरु रामदेव ने कहा, 'नशे से मन के पार अंधेरा, योग से मन के पार उजाला है. योग हमें मन के पार जाना सिखाता है.' वह कहते हैं, 'मैं योग करूंगा, कर्मयोग करूंगा. जो मैं बनाता हूं सब मैं इस्तेमाल करूं, ज़रूरी नहीं.  आप बिना किसी दवा के अपनी बीमारी को ठीक कर सकते हैं. मैं 90 से 99% लोगों का ब्लड प्रेशर पहले दिन ठीक कर देता हूं.

वहीं काले धन को लेकर पूछे गए सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा कि हमने यह मुद्दा पीएम नरेंद्र मोदी पर छोड़ दिया है और अब हम काला मन ठीक करने के काम में लगे हैं.

वहीं मेदांता मेडिसिटी के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आरआर कासलीवाल लोगों के जीवनशैली में आए बदलाव और इसे लेकर लोगों की अनदेखी पर चिंता जताते हैं. डॉ कासलीवाल कहते हैं, हम तनाव की बहुत बात करते हैं, लेकिन कोई नहीं जानता ये क्या है. क्रॉनिक स्ट्रेस से समस्या पैदा होती है. जीवनशैली की काफी अहमियत है. स्वस्थ जीवनशैली से बीमारियां कम होती है.' इसके साथ ही वह कहते हैं, पहले जमाना था कि बच्चे अपने बीमार मां-बाप को अस्पताल लाते थे, लेकिन अब मां बाप अपने जवान बच्चों को अस्पताल में लेकर आ रहे है. यह बहुत दुखद है.'

वहीं कैंसर से जंग लड़ चुकीं अभिनेत्री मनीषा कोइराला कहती हैं कि जीवनशैली का सबसे ज्यादा रोल है. मुझे जीवन का महत्व पता चला. यह कैंसर की बीमारी के बाद समझ में आया. वह कहती हैं, हमें अपने शरीर की ज़िम्मेदारी लेनी होगी. अगर अपने काम से प्यार करते हैं तो आप नहीं थकेंगे.

तो प्रसिद्ध न्यूट्रीशनिस्ट शिल्पा अरोड़ा ने कहा कि हमें यह समझना चाहिए कि हम कहां और क्या गलत कर रहे हैं. सेहत से जुड़ी चिंता पर वह कहती हैं कि हर घर में डॉक्टर मौजूद है. वह किचन में है.

शिल्पा ने कहा कि हमारे आस-पास मौजूद चीजें हमारे लिए कुदरत ने दी है, वह सबसे ज्यादा जरूरी है. हम जिन चीजों के साथ बड़े हुए उन्हें भूलते क्यों जा रहे हैं? सरसो को आज पश्चिम में सुपरफूड की तरह देखा जाता है, जबकि हम सरसो को छोड़ जैतून के तेल की तरफ जा रहे हैं. हम हल्दी के गुणों को भूलते जा रहे हैं, जबकि विदेशों में यह काफी पसंद किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम के विभिन्‍न सत्रों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मेडल के बाद ही लोगों से हमें प्यार मिला, रियो से पहले सिर्फ NDTV ने हमारी बात की : दीपा मलिक
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
'दुनिया में दूरी पाटने का काम कर रहा है सोशल मीडिया'
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
लड़की को इतना तैयार करो कि उसको किसी की जरूरत न पड़े : एवरेस्ट फतेह करने वाली अरुणिमा
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
शर्मनाक है कि आज भी महिलाओं की स्थिति पर चिंता करने की जरूरत है : प्रसून जोशी
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आज लोग पानी के लिए लड़ रहे हैं, लड़ना ही है तो धरती को बचाने के लिए लड़ें : दीया मिर्जा
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
अगर कभी लड़कियों पर फब्तियां नहीं कसी जातीं तो आश्चर्य होता है : तापसी पन्नू
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हमें लड़कों के सामने उदाहरण पेश करना होगा, वे जरूर बदलेंगे : अमिताभ बच्चन
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
भारत के युवा इसकी ताकत, देश को दोबारा महान बनाएंगे : डॉ. प्रणय रॉय
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूथ फॉर चेंज, बाबा रामदेव, NDTVYFC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com