विज्ञापन

'दो रुपए में बिकोगी', यति नरसिंहानंद सरस्वती ने महिलाओं को लेकर फिर दिया विवादित बयान

यति नरसिंहानंद सरस्वती शनिवार को दुर्गापुरम शिव मंदिर बुलंदशहर में श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए थे. उसी दौरान उन्होंने अपने बेबाक अंदाज में एक बार फिर से विवादित बयान दिया.

'दो रुपए में बिकोगी', यति नरसिंहानंद सरस्वती ने महिलाओं को लेकर फिर दिया विवादित बयान

उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में एक कथा के दौरान जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने एक बार फिर महिलाओं और मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो महिलाएं एक बेटे को जन्म देती हैं, वह नागिन की तरह होती हैं. यति नरसिंहानंद ने कार्यक्रम में बैठी महिलाओं से कहा कि आप अपने परिवार को बड़ा करो वरना दो-दो रुपये में बिकोगी. इन नफरत भरे शब्दों से लोगों में कहीं न कहीं नाराजगी है. 

भागवत कथा में दिया विवादित बयान

यति नरसिंहानंद सरस्वती शनिवार को दुर्गापुरम शिव मंदिर बुलंदशहर में श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए थे. उसी दौरान उन्होंने अपने बेबाक अंदाज में एक बार फिर से विवादित बयान और टिप्पणी करते हुए हिंदुओं को खतरे में बता दिया. कहा, "मुसलमान खूब बच्चे पैदा कर रहे हैं, लेकिन हमारी बेटियां एक या दो बच्चे ही पैदा कर रही हैं. ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नही जब तुम लोगों को ये लोग जबरन उठा कर ले जाएंगे, इसलिए कहता हूं कि एक बेटे का पागलपन छोड़ो, कम से कम तीन-चार बेटे और एक बेटी होनी चाहिए.

महिलाओं में दिखी नराजगी

वहीं, बुलंदशहर की महिलाओं में यति नरसिंहानंद के बयान के बाद कहीं ना कहीं नाराजगी देखने को मिल रही है, कुछ महिलाएं कैमरे पर बोली और कुछ महिलाएं कैमरे से बचती हुई नजर आई. अंजू नाम की महिला ने कहा, "बाबा गारंटी दे दे की वो पढ़ाई लिखाई का सारा खर्चा करेंगे, खाली लेक्चर देने से कुछ भी नही होता है, एक बच्चे को ही पढ़ाना-लिखाना, अच्छी परवरिश देना बहुत मुश्किल पड़ जाता है. 5-6 बच्चों को कैसे पढ़ाया लिखाया जाएगा."

'हमें कोई छू नहीं सकता'

महिलाओं ने कहा कि, रही बात कि हमे कोई उठा कर ले जाएगा, जब तक हम नहीं चाहेंगे कोई हमे छू भी नही सकता. सभी मुसलमान एक जैसे नहीं हैं. हम सब प्यार से रहते हैं. कृपया नफरत का जहर मत घोलो. महिलाओं ने गुस्से में कहा कि, "वो कौन होते हैं हमे नागिन कहने वाले, बच्चा पैदा करने में कितना कष्ट होता है, कितनी पीड़ा होती है, ये बाबा क्या जानें".

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com