विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2015

यमन में राहत ऑपरेशन खत्म, भारतीय दूतावास किया गया बंद : सुषमा स्वराज

यमन में राहत ऑपरेशन खत्म, भारतीय दूतावास किया गया बंद : सुषमा स्वराज
नई दिल्ली:

यमन में भारत का ऑपरेशन राहत पूरा हो चुका है। भारत ने अपने 4,640 नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया है। यमन से निकाली गई सात दिन की मासूम भी आज अपने देश लौट आई।

पार्वती नाम की इस बच्ची को जॉन्डिस हुआ है इसलिए बच्ची को कोच्चि एयरपोर्ट से सीधा अस्पताल ले जाया गया। विमान में उसकी तबीयत पर नजर रखने के लिए एक डॉक्टर मौजूद थीं। बच्ची की तबीयत ठीक है। भारत के लिए उड़ान भरने से पहले जिबूती के अस्पताल में उसका इलाज हो रहा था।

डॉक्टर के मुताबिक, इससे पहले देर रात विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर ऑपरेशन राहत के खत्म होने की जानकारी दी। उन यमन से लोगों को निकालने का ऑपरेशन पूरा हो चुका है। जनरल वीके सिंह आज रात लौट रहे हैं। हम वहां अपने दूतावास को बंद कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यमन, यमन में हिंसा, भारतीय नौसेना, वीके सिंह, Yemen, Violence In Yemen, Indian Air Force, VK Singh, सुषमा स्वराज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com