विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2015

याकूब के अंतिम समय के प्रयासों का घटनाक्रम

याकूब के अंतिम समय के प्रयासों का घटनाक्रम
नई दिल्ली: 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन को आज सुबह नागपुर की सेंट्रल जेल में फांसी दे दी गई। याकूब द्वारा अंतिम समय में किए गए प्रयासों के घटनाक्रम पर एक नजर-

पूर्वाह्न 11 बजे (29 जुलाई) : याकूब मेमन की 14 पेज की दया याचिका राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यालय में दायर की गई।

अपराह्न 4 बजे (29 जुलाई) : राष्ट्रपति ने आवश्यक कार्रवाई के लिए याचिका गृह मंत्रालय को भेजी।

रात 8:30 बजे (29 जुलाई) : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रपति भवन पहुंचे और मेमन की दया याचिका खारिज करने का सरकार का निर्णय उन्हें बताया।

रात 9:15 बजे (29 जुलाई) : केंद्रीय गृह सचिव एलसी गोयल और सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार राष्ट्रपति भवन पहुंचे।

रात 10:45 बजे (29 जुलाई) : राष्ट्रपति ने मेमन की दया याचिका खारिज की।

रात 10:45 बजे (29 जुलाई) : जाने-माने वकील प्रशांत भूषण और आनंद ग्रोवर डेथ वारंट पर रोक लगाने संबंधी ताजा याचिका लेकर प्रधान न्यायाधीश एचएल दत्तू के आवास पहुंचे।

रात 11:30 बजे (29 जुलाई) : अन्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दत्तू के आवास पर पहुंचे।

देर रात 01:00 बजे (30 जुलाई) : उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश दीपक मिश्रा के आवास पर गतिविधियां शुरू हुईं।

देर रात 01:30 बजे : वकील न्यायमूर्ति मिश्रा के आवास पहुंचे।

देर रात 01:35 बजे : न्यायमूर्ति मिश्रा, न्यायमूर्ति प्रफुल्ल चंद्र पंत और न्यायमूर्ति अमिताभ राय ने देर रात ढाई बजे उच्चतम न्यायालय में मिलने पर सहमति जताई।

देर रात 02:10 बजे : नागपुर केंद्रीय कारागार में एक कांस्टेबल ने नागपुर के एक होटल में मेमन के भाई को एक पत्र सौंपा।

देर रात 2:30 बजे : न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय पहुंचे। अटॉर्नी जनरल मुकुल रहतोगी के पहुंचने में देरी होने से सुनवाई टली।

देर रात 03:20 बजे : पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई शुरू।

तड़के 04:50 बजे : न्यायालय ने याचिका खारिज की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
याकूब मेमन, याकूब मेमन की फांसी, सुप्रीम कोर्ट, दया याचिका, Yakub Memon, Yakub Memon Death Sentence, Supreme Court, Mercy Plea
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com