विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2022

"अच्छा होगा, अगर ट्विटर पर...", जब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों को चेताया...

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर उनके, यानी स्पीकर के खिलाफ की जाने वाली टिप्पणियों को लेकर सांसदों को चेताया...

"अच्छा होगा, अगर ट्विटर पर...", जब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों को चेताया...
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सांसद ट्विटर पर शिकायत करते हैं कि स्पीकर ने उन्हें वक्त या बोलने का मौका नहीं दिया... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर उनके, यानी स्पीकर के खिलाफ की जाने वाली टिप्पणियों को लेकर सांसदों को चेताया तथा सभी सांसदों से ऐसा नहीं करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सांसदों को बोलने का अवसर नहीं मिलने पर वे ट्विटर पर शिकायत करने लगते हैं कि स्पीकर ने उन्हें वक्त या बोलने का मौका नहीं दिया.

लोकसभा स्पीकर ने किसी भी सांसद का नाम लिए बिना कहा, "मेरा इतना-सा आग्रह है, कि मैं सब सदस्यों को (सदन में) बोलने का मौका देता हूं... लेकिन कई माननीय सदस्य ट्विटर पर बहुत जल्दी लिख देते हैं कि स्पीकर उन्हें बोलने का मौका नहीं देते... कम से कम इसका ध्यान रखें कि ट्विटर पर कभी स्पीकर के बारे में न लिखें... अच्छा होगा..."

ओम बिरला ने प्रश्नकाल के दौरान अपनी बात कहते हुए किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन यह टिप्पणी उस समय की गई, जब कुछ ही पल पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से जुड़ा कोई मुद्दा उठाया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: