विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2022

राष्ट्रीय राजमार्ग के नेटवर्क को 2025 तक दो लाख Km तक पहुंचाने के लिए काम जारी: नीतिन गडकरी

केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार वर्ष 2025 तक राष्ट्रीय राजमार्ग के नेटवर्क को दो लाख किलोमीटर तक पहुंचाने की दिशा में काम कर रही है.

राष्ट्रीय राजमार्ग के नेटवर्क को 2025 तक दो लाख Km तक पहुंचाने के लिए काम जारी: नीतिन गडकरी
गडकरी ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में अबतक 45,000 करोड़ रुपये की लागत से 2,344 Km राजमार्ग का निर्माण हुआ है.
नई दिल्ली:

केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शुक्रवार को कहा कि सरकार वर्ष 2025 तक राष्ट्रीय राजमार्ग के नेटवर्क (National Highway network) को दो लाख किलोमीटर तक पहुंचाने की दिशा में काम कर रही है. इंडियन रोड कांग्रेस (IRC) के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बात कही. गडकरी ने बुनियादी ढांचे के विकास में गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए नए विचारों, शोध निष्कर्षों और प्रौद्योगिकियों के लिए ‘इनोवेशन बैंक' की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा.

उन्होंने कहा, ''हमारी सरकार वर्ष 2025 तक राष्ट्रीय राजमार्ग के नेटवर्क को दो लाख किलोमीटर तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है.'' केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पिछले आठ साल के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई 50 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1.47 लाख किलोमीटर हो गई है, जो 2014 में 91,000 किलोमीटर थी.

उन्होंने कहा कि सरकार पूर्वोत्तर राज्यों में विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम (एनएचआईडीसीएल) इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. गडकरी ने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर क्षेत्र में अबतक 45,000 करोड़ रुपये की लागत से 2,344 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण हुआ है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com