देश में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है. साथ ही महिलाएं सशक्त भी हो रही हैं. सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सात मोर्चों पर काम कर रही है. ऐसा कहना है स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं को भागीदारी का मौका दिया है. हमने महिलाओं को विकास में शामिल किया, उन्हें सम्मान दिया है. उनके स्वास्थ्य को और बेहतर करने के लिए भी हमने काम किया है. हमारी सरकार ने महिला सुरक्षा पर भी खास तौर पर काम किया है.
"जेंडर रेशियो भी हुआ है बेहतर"
मनसुख मांडविया ने आगे कहा कि हमारी सरकार के प्रयासों की वजह से जेंडर रेशियो भी बेहतर हुआ है. पहले के मुकाबले अब बेटियों की संख्या में इजाफा हुआ है. महिलाओं की सुरक्षा और बेहतर हो सके इसके लिए हमने हेल्पलाइन की शुरुआत की है. महिलाओं प्रोत्साहित करने के लिए हमने महिलाओं को 10 लाख रुपये की सहायता दे रहे हैं. आज मुद्रा योजना का लाभ उठाने वालों में 68 फीसदी महिलाएं शामिल हैं.
"महिलाओं के पास होगा अकाउंट"
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं को सुविधा का उपयोग करके समृद्ध बनाया है. केंद्र ने आज तक 4 करोड़ आवास बनाया जिसमे 70 फीसदी महिलाओं के नाम है. हमारी सरकार इसपर भी काम कर रही है कि सभी महिलाओं के पास अपना अकाउंट हो. नारी शक्ति को मजबूती देने के लिए हमने नारीशक्ति वंद कानून भी बनाया. संसद और विधानसभा में सहभागिता बढ़ी. महिलाओं के हाइजीन की चिंता करने के लिए जनऔषधि केंद्र पर 1 रुपये में 1 सेनेटरी पैड दिया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं