विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2011

बच्चा चुराकर बलि देनेवाली महिला गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के भलस्वा थाना क्षेत्र से बच्चा चुराकर बलि देनेवाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला का कहना है कि वह बच्चों की बलि देती है और इससे पहले वो छह बच्चों की बलि दे चुकी है। घटना शनिवार देर शाम की है जब कुछ स्थानीय लोगों ने इस महिला को एक साल के बच्चे के साथ देखा। वह इस बच्चे को गंदे पानी के नाले में फेंकने की कोशिश कर रही थी। लोगों ने शोर मचाया और महिला की जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस ने 35 साल की महिला पर बच्चा चुराने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला, बच्चा, चोरी, बलि, दिल्ली, Women, Arrest, Child