विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2014

केरल में फोटो खिंचवाते समय हाथी के पैर के नीचे आई महिला, मौत

केरल में फोटो खिंचवाते समय हाथी के पैर के नीचे आई महिला, मौत
प्रतीकात्मक चित्र
इदुक्की (केरल):

केरल में छुट्टियां मनाने पहुंचीं गुजरात की एक स्कूल टीचर फोटो खिंचवाते समय हाथी के पांव के नीचे आ गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इसे हादसा करार दिया है।

दिपाली (27) नामक यह महिला गुजरात के नर्मदा जिले के उस 14-सदस्यीय समूह का हिस्सा थीं, जो यहां छुट्टियां मनाने आया था। हादसा सोमवार शाम यहां हाथी कैंप में हुआ।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "वह अपने चार साल के बेटे के साथ एक हाथी के पास खड़ा होकर तस्वीरें खिंचवा रही थीं कि अचानक हाथी ने अपनी सूंड घुमाई, जिससे वह हाथी के पांव के पास आ गिरी।

पलक झपकते ही वह हाथी के पांव के नीचे आ गईं और गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हाथी, हाथी ने महिला को कुचला, इदुक्की, केरल, Elephant, Idukki, Kerala, Woman Trampled To Death