विज्ञापन
This Article is From May 06, 2017

नाबालिग बेटी से वेश्यावृत्ति कराने वाली मां को 7 साल की जेल की सजा

न्यायाधीश ने महिला को देह व्यापार निरोधक कानून, 1956 और गोवा बाल अधिनियम, 2003 की संबंधित धाराओं के तहत दोषी ठहराया और उस पर एक लाख रपये का जुर्माना भी लगाया.

नाबालिग बेटी से वेश्यावृत्ति कराने वाली मां को 7 साल की जेल की सजा
मां ने नाबालिग बेटी को वेश्यावृत्ति में धकेला. तस्वीर: प्रतीकात्मक
पणजी: गोवा बाल अदालत (जीसीसी) ने एक महिला को 13 साल पहले अपनी नाबालिग बेटी को वेश्यावृत्ति में धकेलने के मामले में सात साल की सश्रम कैद की सजा सुनायी है. जीसीसी न्यायाधीश वंदना तेंदुलकर ने इस सप्ताह दिए फैसले में महिला को अपनी बेटी (उस समय 16 वर्ष की उम्र की) को वेश्यावृत्ति में धकेलने का दोषी पाया और उसे सात वर्ष की सश्रम कैद की सजा सुनाई. न्यायाधीश ने महिला को देह व्यापार निरोधक कानून, 1956 और गोवा बाल अधिनियम, 2003 की संबंधित धाराओं के तहत दोषी ठहराया और उस पर एक लाख रपये का जुर्माना भी लगाया. अदालत ने सुनवाई के दौरान 11 गवाहों के बयान दर्ज किए.

अभियोजक पक्ष के अनुसार गोवा अपराध शाखा ने 2004 में महिला को गिरफ्तार किया था जबकि इस मामले में दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं.

पीड़िता को 2004 में वास्को शहर के बिना में छापेमारी के दौरान छुडाया गया था.

अदालत ने इस मामले को दायर किए जाने के कई वषरें बाद भी एक महिला समेत दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में विफल रहने पर पुलिस को फटकार लगाई.

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि पीड़िता का वास्को शहर में फरार महिला के फ्लैट में यौन शोषण किया गया.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com