विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 25, 2023

जन्मदिन पर दुबई नहीं ले जाने पर महिला ने पति को पीट-पीटकर मार डाला

लड़ाई के दौरान, रेणुका ने निखिल के चेहरे पर मुक्का मारा. मुक्का इतना जोरदार था कि निखिल की नाक और कुछ दांत टूट गए. काफी खून बहने के कारण निखिल बेहोश हो गया.

Read Time: 2 mins
जन्मदिन पर दुबई नहीं ले जाने पर महिला ने पति को पीट-पीटकर मार डाला
पुलिस ने रेणुका के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है (प्रतीकात्‍मक)
पुणे:

महाराष्‍ट्र के पुणे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पुणे में एक 36 वर्षीय व्यक्ति की उसकी पत्नी द्वारा नाक पर मुक्का मारने से मौत हो गई. पति ने पत्‍नी को जन्मदिन मनाने के लिए दुबई ले जाने से इनकार कर दिया था. ऐसे में आकर पत्‍नी ने पति पर वार कर दिया. यह घटना शुक्रवार को पुणे के वनावडी इलाके में एक पॉश आवासीय सोसायटी में स्थित अपार्टमेंट में हुई.

पीड़ित की पहचान निर्माण उद्योग के व्यवसायी निखिल खन्ना के रूप में हुई है, जिसने छह साल पहले रेणुका (38) के साथ प्रेम विवाह किया था. वनावडी पुलिस स्टेशन में तैनात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, "घटना शुक्रवार दोपहर की है. प्राथमिक जांच के अनुसार, यह पता चला है कि दंपति के बीच झगड़ा हुआ था, क्योंकि निखिल अपने जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए रेणुका को दुबई नहीं ले गया था, और उसके जन्मदिन और सालगिरह पर उसे महंगे गिफ्ट नहीं दिए थे. रेणुका कुछ रिश्तेदारों का जन्मदिन मनाने के लिए दिल्ली जाना चाहती थी, इसके लिए भी निखिल तैयार नहीं थे. इसलिए भी रेणुका, पति से काफी नाराज थी." 

पुलिस ने आगे बताया कि लड़ाई के दौरान, रेणुका ने निखिल के चेहरे पर मुक्का मारा. मुक्का इतना जोरदार था कि निखिल की नाक और कुछ दांत टूट गए. काफी खून बहने के कारण निखिल बेहोश हो गया. बताया जा रहा है कि इसकी वजह से ही निखिल की मौत हो गई. हालांकि, मौत का असली कारण पोस्‍टमार्टम की रिपोर्ट में ही सामने आएगा. 

इस बीच, पुलिस ने रेणुका के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच के लिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. 

इसे भी पढ़ें :- "...वो लोग तुरंत सुधर जाएं": गढ़चिरौली में पुलिसकर्मी की हत्‍या कर, नक्‍सलियों की धमकी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आधी खुली खिड़कियां, चलते फैन और लावारिस स्कूटर... : NEET पेपर लीक के आरोपी के घर का ऐसा है हाल
जन्मदिन पर दुबई नहीं ले जाने पर महिला ने पति को पीट-पीटकर मार डाला
किस राज्य से आ रही सबसे ज्यादा मछली? दाल उगाने में कौन नंबर-1, देखिए लिस्ट
Next Article
किस राज्य से आ रही सबसे ज्यादा मछली? दाल उगाने में कौन नंबर-1, देखिए लिस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;