विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2022

संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से होगा शुरू, संसदीय कार्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक ट्वीट में कहा, 'संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा.’

इस दौरान 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी.

हैदराबाद:

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरु होकर 29 दिसंबर तक चलेगा. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी. अमृत ​​काल सत्र के दौरान (हम) विधायी कार्य और अन्य मुद्दों पर चर्चा को लेकर आशान्वित हैं.''

जोशी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 'संसद प्रवास योजना' के तहत आज शहर में थे. उन्होंने यहां भाजपा सांसद धर्मपुरी अरविंद के आवास पर हुए हमले की निंदा की. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, '... मैं टीआरएस के इस रवैये और उसकी गुंडागर्दी की निंदा करता हूं.'' उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना पहले एक अधिशेष (सरप्लस) राज्य होता था, लेकिन अब यह एक 'ऋणग्रस्त' राज्य हो गया है.

ये भी पढ़ें : पी साईनाथ, मशहूर लेखक और पत्रकार ने NDTV से कहा - "भारत की आज़ादी की लड़ाई में दलितों- महिलाओं का ज़िक्र तक नहीं''

ये भी पढ़े : पीएम मोदी आज ईटानगर में अरुणाचल के पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com