विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2016

क्या बिग बॉस में नहीं रहेगी आदमी की आवाज? तृप्ति देसाई ने ऑर्गेनाइजर से की महिला आवाज की मांग

क्या बिग बॉस में नहीं रहेगी आदमी की आवाज? तृप्ति देसाई ने ऑर्गेनाइजर से की महिला आवाज की मांग
सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई
मुंबई: शनि शिंगणापुर मंदिर और हाजीअली दरगाह में महिलाओं के अधिकार के लिए आंदोलन कर चर्चित हुईं भूमाता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई को बिग बॉस से ऑफर मिला है यानि तृप्ति बिग बॉस के शो में दर्शकों के सामने हो सकती हैं.

तृप्ति देसाई ने एनडीटीवी को बताया कि 19 अगस्त को मुंबई के होटल में बिग बॉस की टीम से इस संबंध में मीटिंग भी हो चुकी है. लेकिन, अभी तक मैंने हामी नहीं भरी है, क्योंकि अभी तक के 9 सीजन में  बिग बॉस की आवाज हमेशा पुरुष की रही है. मैं चूंकि औरतों के अधिकार के लिए काम करती हूं इसलिए मैंने उन्हें बिगबॉस के लिए महिला की आवाज रखने का आग्रह किया है.

जब तक बिग बॉस वाले मुझे आश्वासन नहीं देते मैं उस रिएलिटी शो में हिस्सा नहीं लूंगी. हालांकि उन्होंने इस सम्बन्ध में विचार करने का आश्वासन दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अंधेरी गुफा में तीन दिन और बाहर बर्फ ही बर्फ...कपकपी छुड़ा देगी मुनस्यारी में फंसे जवान की ये कहानी 
क्या बिग बॉस में नहीं रहेगी आदमी की आवाज? तृप्ति देसाई ने ऑर्गेनाइजर से की महिला आवाज की मांग
हम सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता हासिल करने नहीं आए थे...अरविंद केजरीवाल की कही 10 बड़ी बातें
Next Article
हम सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता हासिल करने नहीं आए थे...अरविंद केजरीवाल की कही 10 बड़ी बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com