महाराष्ट्र में आज शपथ ग्रहण हुआ. एनसीपी (NCP) नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इससे पहले वह बीजेपी (BJP) की 80 घंटे की सरकार में उप मुख्यमंत्री बने थे, हालांकि 26 नवंबर को उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा. अजित पवार के अलावा आदित्य ठाकरे ने भी मंत्री पद की शपथ ली. आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बेटे हैं और ठाकरे परिवार से पहले सदस्य हैं, जिन्होंने चुनाव लड़कर जीत हासिल की है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. शिवसेना और एनसीपी कोटे से 13-13 मंत्री बने हैं, जबकि कांग्रेस के 10 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है. मुंबई के वर्ली से 29 वर्षीय विधायक आदित्य अपने पिता उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र विकास आघाडी सरकार में कैबिनेट स्तर के सबसे युवा मंत्री हैं.
महाराष्ट्र राज्याचा मंत्री म्हणून आज मी राज्याच्या सेवेत रुजू झालो. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी यांच्या सरकार मध्ये काम करायची संधी दिल्याबद्दल मी त्यांचे आभार मानतो! तसेच सर्व शिवसेना नेते, शिवसैनिक, @NCPspeaks , @INCMaharashtra आणि मित्र पक्षांचे आभार मानतो. pic.twitter.com/UEEfQDAVEI
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) December 30, 2019
शपथ लेने के बाद NDTV ने जब आदित्य ठाकरे से सवाल किया कि क्या तीन पार्टियों की सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी? इस पर उन्होंने कहा, 'विनम्र बने रहना और लोगों की बात सुनना महत्वपूर्ण है.' उन्होंने कहा, 'मैं लोगों के लिए काम करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहूंगा. मैं मानता हूं कि तीनों दल (शिवसेना, राकांपा, कांग्रेस) मिलकर काम करेंगे. मैं खुश हूं कि जो लोग सच्चाई पसंद करते हैं वे हमारे साथ हैं. हम सच्चाई के साथ हैं. हम 'सत्यमेव जयते' का अनुसरण करते हैं. तीनों दलों के बीच विश्वास की कमी नहीं है.'
उधर, जिन मंत्रियों ने आज शपथ ली है उनमें से किसी के भी पोर्टफोलियो की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही थीं कि आदित्य ठाकरे को शिक्षा या पर्यावरण, जो उनकी अभिरुचि के प्रमुख क्षेत्र है मिल सकते हैं. आदित्य ठाकरे ने इस बारे में कहा, 'मुझे इसका कोई अंदाजा नहीं है. यह मुख्यमंत्री और उनके डिप्टी पर निर्भर करेगा.'
अपना पूरा नाम 'आदित्य रश्मि उद्धव ठाकरे' लेने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मेरी मां खुद को राजनीति से दूर रखती हैं. मेरे विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय करने से पहले उन्होंने मुझसे भी पूछा था कि क्या मैं राजनीति में आने के लिए तैयार हूं.'
VIDEO: मंत्री पद की शपथ लेने के बाद आदित्य ठाकरे ने NDTV से की खास बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं