विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2015

आप समझ पाए कि UN में पाकिस्तान ने सीमा पर दीवार की कहानी क्यों गढ़ी... बता रहे हैं BSF के IG

आप समझ पाए कि UN में पाकिस्तान ने सीमा पर दीवार की कहानी क्यों गढ़ी... बता रहे हैं BSF के IG
सीमा पर सैनिक (फाइल फोटो)
जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान के दावे को खारिज करते हुए मंगलवार को इस बात पर जोर दिया कि भारत जम्मू-कश्मीर में सीमा पर किसी भी दीवार का निर्माण नहीं कर रहा है और पड़ोसी देश भ्रम की स्थिति पैदा करने के लिए ‘कहानी’ बना रहा है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शिकायत कर दावा किया था
पाकिस्तान ने पिछले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शिकायत कर दावा किया था कि भारत संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दीवार बना रहा है। बीएसएफ के महानिरीक्षक राकेश शर्मा ने कहा कि इलाके की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए ऐसा करना संभव ही नहीं है।

में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कोई दीवार नहीं बनाई जा रही
उन्होंने कहा, ‘‘यह पाकिस्तान द्वारा बनाई गई कहानी है। जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कोई दीवार नहीं बनाई जा रही।’’ महानिरीक्षक ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी पक्ष भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है क्योंकि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस तरह की किसी दीवार का निर्माण नहीं किया जा रहा है।’’

सीमा की भौगोलिक स्थिति दुर्गम
उन्होंने दुर्गम क्षेत्र की ओर संकेत करते हुए कहा, ‘‘इसका निर्माण कैसे किया जा सकता है और सीमा की भौगोलिक स्थितियों के बारे में आप जानते ही हैं? दीवार का निर्माण करना संभव ही नहीं है।’’

पिछले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी ने सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष, रूसी राजदूत विताली चर्किन को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि भारत जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के बीच 197 किलोमीटर लंबी कामकाजी सीमा पर 10 मीटर ऊंची और 135 फुट चौड़ी दीवार बनाने की योजना बना रहा है।

मकसद ‘पक्की अंतरराष्ट्रीय सीमा’ में तब्दील करना है
पाकिस्तान के अनुसार दीवार बनाने का मकसद अंतरराष्ट्रीय सीमा को ‘पक्की अंतरराष्ट्रीय सीमा’ में तब्दील करना है। जब शर्मा से पूछा गया कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय पर दीवार खड़ा करने की कहानी क्यों बना रहा है तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं भी दीवार की कहानी से हैरान हूं। जमीनी स्तर पर ऐसा कुछ नहीं है और यह केवल कहानी लगती है।’’

बीएसएफ के आईजी ने कहा कि आईबी पर पहले से मौजूद बाड़ को मजबूत करना एक सतत प्रक्रिया है। कई स्थानों पर बाढ़ की वजह से बाड़ बह जाती है जिसकी हमें मरम्मत करनी होती है।

सीमा पर शांति जारी
पाकिस्तान के साथ हाल ही में हुई महानिदेशक (डीजी) स्तर की वार्ता के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, ‘‘फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण लगती है और दोनों पक्ष सीमा पर संयम बरत रहे हैं। देखते हैं कि आगे किस तरह की स्थिति रहती है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीमा सुरक्षा बल, बीएसएफ, पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर सीमा, सीमा पर दीवार, नवाज शरीफ, संयुक्त राष्ट्र, BSF, Pakistan, India Pakistan Border, Wall At Border, Nawaz Sharif, UN
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com