विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2023

बीजेपी के थीम सॉन्‍ग पर अखिलेश यादव को क्‍यों है आपत्ति? बीजेपी नेता ने NDTV को दिया ये जवाब

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में अतीक अहमद चुनावी मुद्दा बन गया है. यूपी में 4 मई और 11 मई को होने वाले निकाय चुनाव होने हैं. उससे पहले सियासत गरमा गई है.

"इन्‍हें गुंडे-माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से तकलीफ": बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम का अखिलेश पर हमला

नई दिल्‍ली:

उत्‍तर प्रदेश में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों का प्रचार तेज हो गया है. इस बीच भाजपा ने निकाय चुनाव को लेकर एक थीम सॉन्ग लॉन्च किया है, जिसमें यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव पर सीधा हमला किया गया है. यूपी में गुंडाराज और दंगों के लिए उन्‍हें जिम्‍मेदार ठहराया गया है. इस सॉन्‍ग में अतीक अहमद से लेकर मुख्‍तार अंसारी तक को दिखाया गया है. भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव दुष्‍यंत गौतम ने थीम सॉन्‍ग पर NDTV से बातचीत करते हुए कहा कि गुंडे-माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे, अभियान से अखिलेश यादव को तकलीफ हो रही है. 

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में अतीक अहमद चुनावी मुद्दा बन गया है. यूपी में 4 मई और 11 मई को होने वाले निकाय चुनाव होने हैं. उससे पहले सियासत गरमा गई है. बीजेपी, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी ने अपने अपने कैंपेन सॉन्ग जारी किए हैं. बीजेपी के कैंपेन सॉन्ग का शीर्षक है. 'गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए...'. चार मिनट के इस गाने में अखिलेश सरकार के दौरान हुए मुजफ़्फ़रनगर दंगों से लेकर माफ़िया अतीक़ अहमद, मुख़्तार अंसारी तक का ज़िक्र किया है. पार्टी इस गाने का प्रचार एलईडी गाड़ियों से पूरे प्रदेश में करेगी. बीजेपी के इस गाने पर समाजवादी पार्टी ने कड़ा एतराज करते हुए आपराधिक मानहानि की धमकी दी है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने एक डेढ़ मिनट का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है. इसमें बीजेपी की सरकार पर जमकर तंज किया गया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी एक पांच मिनट का गाना जारी किया है. जो वो यूपी निकाय चुनाव के प्रचार में इस्तेमाल कर रही है.

समाजवादी पार्टी के ट्वीट किया, "भाजपाइयों को सामाजिक न्याय की बात करने वाले, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की बात करने वाले गुंडे लगते हैं। यह सिर्फ मुख्यमंत्री के स्वजातीय को ही सही मानते हैं] बाकी सबको ये गुंडा बताते हैं. इसी मानसिकता के कारण योगी की भाजपा सरकार दलितों वंचितों के साथ अन्याय और भेदभाव करती है."

क्‍या बीजेपी का थीम सॉन्‍ग अखिलेश यादव पर व्यक्तिगत हमला नहीं है? इस पर दुष्‍यंत गौतम ने कहा, "आज योगी सरकार ने जो गुंडे-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया है, उससे अखिलेश को तकलीफ हो रही है. अखिलेश यादव का स्वभाव किस तरह का रहा है, इसको तो समाज को बताना पड़ेगा. अगर अपराधी मरा है, तो इसके पीछे यही हैं. इन लोगों ने अपराधियों को इतना महिमा मंडित किया है, चुन कर भेजा है. इन्‍होंने माफियाओं को हीरो बनाया, तो ये छोटे अपराधियों के आदर्श बन जाते हैं, तो इसी के चलते इनको मार कर छोटे अपराधी डॉन बनना चाहते है.

दुष्‍यंत गौतम ने कहा, "ये सारी बातें, तो बतानी पड़ेगी न...अब नीतीश कुमार को देखिए, वह अपराधियों को छोड़ रहे हैं. ये सब इसी का नतीजा है." 

बता दें कि बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन की जेल से रिहाई का रास्ता साफ़ हो गया है. बिहार सरकार ने हाल ही में अपने एक क़ानून में बदलाव किया है, जिसके बाद ये संभव हुआ है.   

ये भी पढ़ें:-
बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन ने 'बिलकिस बानो' केस के दोषियों को लेकर BJP पर साधा निशाना
"मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ 45 मिनट": प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात पर बोले अभिनेता उन्नी मुकुंदन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com