
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर जहां एक तरफ विभिन्न राजनीतिक और धार्मिक संगठन अपनी आवाज उठा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अलीगढ़ के जाने माने मुस्लिम धर्मगुरु इफराहिम हुसैन ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर एक खास मांग की है. उन्होंने पीएम मोदी को लिखे पत्र में इस विधेयक का विरोध करने वालों की जांच कराने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं, उन लोगों ने अब तक वक्फ संपत्ति को भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराने और इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग क्यों नहीं की.
पीएम को लिखे पत्र में उठाए कई सवाल
इफराहिम हुसैन ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में कई अहम सवाल भी खड़े किए. उन्होंने पूछा कि क्या वक्फ संपत्तियां भू-माफियाओं के कब्जे में नहीं हैं? क्या इन संपत्तियों का लाभ जरूरतमंद मुस्लिम समाज को मिल पा रहा है? यदि ये नहीं हो पा रहा है तो इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.
इस बिल के खिलाफ हुए प्रदर्शन
आपको बता दें कि वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ कुछ दिन पहले ही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने प्रदर्शन किया था. कई धार्मिक-सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और सिविल सोसाइटी के नेता भी प्रदर्शन का हिस्सा बने थे. वक्फ बिल के विरोध में शामिल होने के लिए लालू यादव और तेजस्वी यादव पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचे हैं. प्रदर्शन में शामिल होकर तेजस्वी यादव ने कहा कि भाईचारा खत्म किया जा रहा है, लोकतंत्र खत्म हो रहा है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की थी, जिसमें पहले चरण के तहत क्रमशः 26 और 29 मार्च को पटना और विजयवाड़ा में राज्य विधानसभाओं के सामने बड़े पैमाने पर धरना देने की योजना बनाई गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं