
सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
देर से आए प्रधान न्यायाधीश आज कोर्ट
पहले की है जजों के साथ बैठक- सूत्र
महाभियोग प्रस्ताव हुआ खारिज
महाभियोग मामले पर कांग्रेस ने कहा, कानून विशेषज्ञों से बात कर उठाएंगे अगला कदम
CJI के अलावा भी सभी अन्य अदालतों में भी कार्यवाही सोमवार को देर से ही, 10:45 बजे शुरू हुई. वकीलों के बीच चर्चाओं का बाज़ार गर्म है कि जजों ने कामकाज शुरू करने से पहले एक संक्षिप्त अनौपचारिक बैठक की थी.
वीडियो : महाभियोग का प्रस्ताव खारिज
गौरतलब है कि राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को ही कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों द्वारा CJI के खिलाफ दिया गया महाभियोग प्रस्ताव खारिज किया है. सूत्रों का कहना है कि वेंकैया नायडू ने शीर्ष कानूनी तथा संवैधानिक विशेषज्ञों, जिनमें पूर्व मुख्य न्यायाधीश तथा जज भी शामिल थे, के साथ गहन मंत्रणा के बाद ही प्रस्ताव को खारिज करने का फैसला किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं