फाइल फोटो
नई दिल्ली:
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी को फिर से मजबूत करने को लेकर गुरुवार शाम करीब चार घंटे तक वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।
सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने एक के बाद एक चुनावों में मिल रही हार को लेकर गुलाम नबी आजाद, अंबिका सोनी, मणिशंकर अय्यर, जयपाल रेड्डी जैसे वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। वहीं राहुल की टीम से जयराम रमेश, सचिन पायलट और मीनाक्षी नटराजन भी इस चर्चा में शामिल थीं।
महाराष्ट्र और हरियाणा और बीजेपी के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद पार्टी के अंदर शायद पहली बार ऐसी चर्चा हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहुल गांधी, कांग्रेस, चुनावों में कांग्रेस की हार, कांग्रेस में मंथन, टीम राहुल, Rahul Gandhi, Congress, Congress Defeat In Elections