विज्ञापन
Story ProgressBack

कौन हैं अशोक चक्र से सम्मानित "रैंबो"? बहादुरी पर लिखी गई किताब; रौंगटे खड़े करने वाले हैं किस्से 

मेजर वालिया के बारे में रैंबो में लिखा है कि करगिल जंग के समय वो तात्कालीन सेना प्रमुख जनरल वी पी मलिक के स्टाफ ऑफिसर थे. मगर जंग शुरू हुई तो वह विशेष अनुमति लेकर करगिल की पहाड़ियों में लड़ने गए और जो टास्क दिया गया, उसको पूरा किया.

कौन हैं अशोक चक्र से सम्मानित "रैंबो"? बहादुरी पर लिखी गई किताब; रौंगटे खड़े करने वाले हैं किस्से 
रैंबो 29 अगस्त 1999 को वीरगति को प्राप्त हुए.
नई दिल्ली:

अपने साथियों के बीच रैंबो नाम से लोकप्रिय सेना के स्पेशल फोर्सेस के मेजर सुधीर कुमार वालिया ने पहले करगिल की पहाड़ियों से पाकिस्तानी सेना के घुसपैठियों को मार भगाया. इसके बाद कुपवाड़ा के जंगलों में मेजर वालिया ने चार से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया. इसी ऑपेरशन में आतंकियों से लड़ते हुए 29 अगस्त 1999 को वो वीरगति को प्राप्त हुए. सरकार ने उन्हें शांति काल के बहादुरी के सर्वोच्च सम्मान अशोक चक्र से नवाजा. मेजर सुधीर वालिया के बहादुरी के किस्से को सेना के ही कर्नल आशुतोष काले ने किताब की शक्ल दी है और किताब का नाम दिया है "रैंबो".  

Latest and Breaking News on NDTV

करीब ढाई साल की मेहनत के बाद कर्नल काले ने इस किताब को लिखा. इसमें मेजर वालिया की बहादुरी के रोंगटे खड़े कर देने वाले किस्से हैं. एनडीटीवी से कर्नल काले ने कहा कि मेजर वालिया के साथी उन्हें रैंबो नाम से बुलाते थे. उनके अंदर दिलेरी, गजब का जज्बा और जोश कूट-कूट कर भरा था. इसलिए किताब का नाम रैंबो रखा. मेजर वालिया के बारे में रैंबो में लिखा है कि करगिल जंग के समय वो तात्कालीन सेना प्रमुख जनरल वी पी मलिक के स्टाफ ऑफिसर थे. मगर जंग शुरू हुई तो वह विशेष अनुमति लेकर करगिल की पहाड़ियों में लड़ने गए और जो टास्क दिया गया, उसको पूरा किया. करगिल की पहाड़ी पर तिरंगा लहराया.

Latest and Breaking News on NDTV

कर्नल काले ने बताया कि मेजर वालिया सेना के स्पेशल फोर्सेस में तैनात थे. 1999 में ही अगस्त महीने में मेजर वालिया की यूनिट को खबर मिली कि कुपवाड़ा के घने जंगल मे आतंकियों का गुट छिपा हुआ है. वह टीम के साथ वहां पहुंचते हैं कि आतंकियों को घेरकर कार्रवाई शुरू कर दी. अचानक आतंकी की गोली से मेजर वालिया घायल हो जाते हैं. फिर भी मैदान में डटे रहते हैं और चार आतंकियों को मार गिराते हैं. खून बहता है लेकिन जब तक सारे आतंकी मारे नहीं जाते, वहां से नही हटते हैं. बाद में उनको अस्पताल ले जाया जाता है, लेकिन उनकी जान बचाई नहीं जा सकी. इसके बाद मेजर वालिया को सरकार ने अदम्य साहस और वीरता के लिए शांति काल के सर्वोच्च सम्मान अशोक चक्र से सम्मनित किया. 

किताब में किस्सों की भरमार
कर्नल आशुतोष बताते हैं कि मेजर वालिया की बहादुरी और जांबाजी के अनगिनत किस्से हैं. महज 30 साल की उम्र और नौ साल की सर्विस में मेजर वालिया शौर्य की वह गाथा लिख गए हैं, जिसे पढ़कर ये साफ हो जाता है कि वह कोई आम इंसान नहीं थे, बल्कि एक महान योद्धा थे. रैंबो आतंकियों से डरते नहीं थे. उनकी आंखों में आंखें डालकर कार्रवाई करते थे. उन्हें दो बार सेना मेडल से भी सम्मानित किया गया. उम्मीद है कर्नल आशुतोष काले के किताब रैंबो के जरिए मेजर वालिया की बहादुरी की कहानियां घर-घर तक पहुंचेंगी और युवा इससे प्रेरणा लेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
नीति आयोग को खत्म कर योजना आयोग को बहाल करना चाहिए: ममता बनर्जी
कौन हैं अशोक चक्र से सम्मानित "रैंबो"? बहादुरी पर लिखी गई किताब; रौंगटे खड़े करने वाले हैं किस्से 
बजट में टैक्‍स छूट पर एक्‍सपर्ट : वित्‍त मंत्री  डिस्टिंक्शन से पास, 4 करोड़ टैक्‍स पेयर्स को होगा फायदा
Next Article
बजट में टैक्‍स छूट पर एक्‍सपर्ट : वित्‍त मंत्री डिस्टिंक्शन से पास, 4 करोड़ टैक्‍स पेयर्स को होगा फायदा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;