
बेंगलुरू में पत्रकार गौरी लंकेश को गोली मार दी गई.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गौरी की हत्या विपरीप विचार रखने वालों को खामोश कराने का प्रयास है: सिब्बल
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, यह लोकतंत्र की हत्या है
ममता बनर्जी ने गौरी लंकेश की हत्या को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और खतरनाक बताया
ये भी पढ़ें: गौरी लंकेश की हत्या पर राहुल गांधी ने कहा, 'सच्चाई को कभी खामोश नहीं किया जा सकता'
अपने भाई और पत्रिका के प्रोपराइटर तथा प्रकाशक इंद्रजीत से मतभेद के बाद उन्होंने लंकेश पत्रिका के संपादक पद को छोड़कर 2005 में कन्नड़ टैबलॉयड 'गौरी लंकेश पत्रिका' की शुरुआत की थी.
ये भी पढ़ें: गौरी लंकेश ही नहीं, आवाज बुलंद करने के बदले इन 12 पत्रकारों ने भी गंवाई जान
बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी और पार्टी पदाधिकारी उमेश दोषी की ओर से दायर मानहानि मामले में पिछले वर्ष हुबली के मजिस्ट्रेट की अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया था, जिन्होंने 23 जनवरी 2008 को उनकी पत्रिका में प्रकाशित एक खबर पर आपत्ति जताई थी.
VIDEO:पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या
गौरी समाज की मुख्य धारा में लौटने के इच्छुक नक्सलियों के पुनर्वास के लिए काम कर चुकी थीं और राज्य में सिटीजंस इनिशिएटिव फॉर पीस (सीआईपी) की स्थापना करने वालों में शामिल रही थीं.
इनपुट: भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं