डेविड कोलमैन हेडली की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
आतंकी डेविड कोलमैन हेडली 26/11 मुंबई आतंकवादी हमला मामले में आरोपी बनेगा। मुंबई सत्र न्यायलय ने मुंबई पुलिस की याचिका पर बुधवार को यह फैसला सुनाया। हेडली वही आतंकी है जिसने मुंबई हमलों से पहले शहर में रेकी की थी और आतंकी हमले के लिए एक तरह से ठिकाने तय किए थे।
जानें डेविड हेडली से जुड़ी कुछ खास बातें...
जानें डेविड हेडली से जुड़ी कुछ खास बातें...
- डेविड हेडली पाकिस्तानी मूल का अमेरिकी आतंकी है।
- 26/11 की साज़िश रचने वालों में से एक है।
- लश्कर-ए-तैयबा के अंडरकवर एजेंट के तौर पर काम कर रहा था।
- हेडली ने मुंबई हमले के लिए विस्तार से जानकारियां जुटाईं।
- पाकिस्तान में लश्कर के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया।
- भारत आकर हमले के ठिकानों की रेकी की।
- सितंबर 2006 से जुलाई 2008 के बीच पांच बार भारत आया।
- हमले की ठिकानों की तस्वीरें लीं और पाकिस्तान जाकर चर्चा की।
- 24 जनवरी 2013 को अमेरिका की संघीय अदालत ने दोषी करार दिया था।
- मुंबई हमले में भूमिका के लिए 35 साल की जेल हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई हमला, डेविड कोलमैन हेडली, आतंकी हमला, 26/11, Mumbai Attack, David Coleman Headley, 26/11 Mumbai Terror Attacks