केंद्र द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) की गतिविधियों को निलंबित करने के तुरंत बाद हरियाणा के विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की "दबदबा" वाली टिप्पणी का जवाब दिया है. इनेलो नेता ने कहा कि इसका मतलब यह है कि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक की पोस्ट ने WFI को लेकर केंद्र को हालिया कदम उठाने के लिए प्रेरित किया.
इनेलो नेता अभय चौटाला ने एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "जब हरियाणे आले खूंटा डाल देते हैं तो अच्छे अच्छे 'दबदबे' उड़ जाते हैं."
जब हरियाणे आले खूँटा डाल देते हैं तो अच्छे अच्छे 'दबदबे' उखड़ जाते हैं।#WrestlingFederation
— Abhay Singh Chautala (@AbhaySChautala) December 24, 2023
भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह को यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद WFI प्रमुख का पद छोड़ना पड़ा था. उन्होंने कुश्ती निकाय के शीर्ष पद पर अपने करीबी सहयोगी संजय सिंह के चुनाव का स्वागत किया था. साथ ही छह बार के भाजपा सांसद ने कहा था कि उनका "दबदबा" जारी रहेगा.
बृज भूषण शरण सिंह के सहयोगी के चुनाव जीतने और इसके बाद भाजपा सांसद की टिप्पणियों को लेकर पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी, जिन्होंने उनके खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया था. साक्षी मलिक ने मीडिया से बातचीत के दौरान कुश्ती छोड़ने कर घोषणा करते हुए अपने जूते मेज पर रख दिए थे. इन दृश्यों के बाद विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार पर भाजपा सांसद को बचाने का आरोप लगाया था.
महिला पहलवानों को लेकर जताई थी चिंतासाक्षी मलिक हरियाणा से हैं. उन्होंने चुनाव नतीजों के एक दिन बाद एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हालांकि उन्होंने कुश्ती छोड़ दी है, लेकिन उन्हें उन महिला पहलवानों की चिंता है जो उत्तर प्रदेश के गोंडा में होने वाली जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र भाजपा सांसद का गढ़ है् अब कल्पना कीजिए कि जूनियर महिला पहलवान किस तरह के माहौल में प्रतिस्पर्धा कर रही होंगी.
केंद्र ने WFI की गतिविधियों को किया निलंबितइससे पहले आज केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय ने WFI को अपनी गतिविधियों को निलंबित करने के लिए कहा और जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की "जल्दबाजी" में की गई घोषणा के लिए इसकी आलोचना की. मंत्रालय ने कहा कि नवनिर्वाचित निकाय "खेल संहिता की पूरी तरह से उपेक्षा करते हुए पूर्व पदाधिकारियों के नियंत्रण प्रतीत होता है." इसके तुरंत बाद इनेलो नेता और विधायक ने हैशटैग "WrestlingFederation" के साथ भाजपा सांसद के "दबदबा" वाले दावे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
बृज भूषण शरण सिंह ने क्या कहा ?इस बीच बृज भूषण शरण सिंह ने दावा किया है कि उन्होंने कुश्ती से संन्यास ले लिया है और महासंघ की गतिविधियों से खुद को दूर कर लिया है, जिसका नेतृत्व उन्होंने 12 वर्षों तक किया था. उन्होंने कहा है कि वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में व्यस्त हैं.
ये भी पढ़ें :
* Wrestling Federation of India: खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित किया
* राष्ट्रीय प्रतियोगिता के वेन्यू पर उठे सवालों के बीच केंद्र का बड़ा फैसला, कुश्ती संघ को किया निलंबित
* "ये काम पहले ही कर देते...": खेल मंत्रालय के WFI को निलंबित करने के फैसले पर भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं