विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2018

पश्चिम बंगाल : हुगली नदी में नाव डूबने से सात लोगों की मौत, एक लापता

दक्षिण 24 परगना जिले में हुगली नदी में रेत के टीले से टकराने के बाद मछली पकड़ने वाली नाव डूब गई

पश्चिम बंगाल : हुगली नदी में नाव डूबने से सात लोगों की मौत, एक लापता
प्रतीकात्मक फोटो.
कोलकाता: दक्षिण 24 परगना जिले में शुक्रवार को हुगली नदी में रेत के टीले से टकराने के बाद मछली पकड़ने वाली एक नाव डूब गई जिससे सात व्यक्तियों की मौत हो गई और एक अन्य लापता हो गया.

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मृतकों में ज्यादातर मछुआरे शामिल हैं.

VIDEO : ईस्ट गोदावरी में नाव डूबी

अधिकारी ने बताया कि सात लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है और एक लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है.
(इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: