विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2016

पश्चिम बंगाल के धुलागढ़ में सांप्रदायिक हिंसा, देसी बम फेंके और हुई आगजनी, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात

पश्चिम बंगाल के धुलागढ़ में सांप्रदायिक हिंसा, देसी बम फेंके और हुई आगजनी, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के धुलागढ़ में सांप्रदायिक हिंसा के चलते बीजेपी और तृणमूल एक बार फिर आमने-सामने हैं. बीजेपी ने तृणमूल पर राज्य को बम फैक्ट्री बनाने का आरोप लगाया है. मंगलवार को यहां पुलिस ने नेताओं के आने पर रोक लगा दी तो बीजेपी ने पुलिस पर तृणमूल का पक्ष लेने का आरोप मढ़ दिया था. पश्चिम बंगाल में मालदा के बाद धुलागढ़ अब हिंसा का केंद्र बना है.

धार्मिक जुलूस को लेकर बिगड़े थे हालात
मंगलवार को बीजेपी और पुलिस के आमने-सामने आने से हालात की गंभीरता पता चलती है. पुलिस ने बीजेपी की टीम को अंदर के गांवों में घुसने से रोक दिया था. हालात सोमवार को एक धार्मिक जुलूस के रास्ते को लेकर बिगड़े थे.

हिंसा के दौरान चले बम और हुई आगजनी
कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि हिंसा किसी ने नहीं भड़काई जबकि कुछ का कहना है कि जुलूस पर पथराव किया गया. बुधवार को हालात बहुत खराब हो गए. देसी बमों से हमला और आगजनी पर काबू पाने के लिए पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा. स्थानीय बदमाशों पर हालात खराब करने का आरोप है. पुलिस के पहुंचने तक घरों और दुकानों में तोड़फोड़ हो चुकी थी, आग लगा दी गई थी.

पुलिस इलाके में कर रही है गश्त
धुलागढ़ में मुस्लिम आबादी ज्यादा है और इलाके से भागे कई लोगों का कहना है कि उनको उनके धर्म की वजह से निशाना बनाया गया. पुलिस इलाके में गश्त कर रही है और रेपिड एक्शन फोर्स भी चौकस है.
 
west bengal


बीजेपी ने ममता बनर्जी पर लगाए आरोप
बीजेपी का आरोप है कि ममता बनर्जी की सरकार राज्य में सांप्रदायिक झड़पों पर काबू पाने में नाकाम रही है. साल के शुरू में मालदा में कालियाचक में जो कुछ हुआ उसके लिए भी वे ममता की नाकामी को ज़िम्मेदार ठहराते हैं. पार्टी ने फिर दोहराया है कि ममता के राज में पश्चिम बंगाल बम फैक्टरी बन गया है.  पिछले एक हफ्ते में 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपों और प्रत्यारोपों के बीच पुलिस हिंसा की जांच में लगी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, धुलागढ़, बीजेपी, तृणमूल कांग्रेस, West Bengal, BJP, Dhulagarh, Communal Violence
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com