विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2019

बीजेपी की मुस्लिम नेता का दावा- हिंदुओं के समारोह में शामिल हुई तो मकान मालिक ने घर खाली करने के लिए कहा

भारतीय जनता पार्टी नेता इशरत जहां से उनके मकान मालिक ने हावड़ा स्थित उनका घर खाली करने के लिए कहा है.

बीजेपी की मुस्लिम नेता का दावा- हिंदुओं के समारोह में शामिल हुई तो मकान मालिक ने घर खाली करने के लिए कहा
इशरत जहां
पश्चिम बंगाल:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता इशरत जहां (Ishrat Jahan) से उनके मकान मालिक ने हावड़ा स्थित उनका घर खाली करने के लिए कहा है, क्योंकि उन्होंने कथित रूप से हिंदुओं के धार्मिक समारोह में शिरकत की थी. इशरत जहां का कहना है, "लोगों की बहुत बड़ी भीड़ मेरे घर के बाहर इकट्ठी हो गई थी, और मुझसे पूछा, मैं हनुमान चालीसा समारोह में हिजाब पहनकर क्यों गई थी. सभी ने कहा कि मुझे अपने आप यह घर छोड़ देना चाहिए, वरना वे मुझे ज़बरदस्ती घर से बाहर निकाल देंगे. मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. मैं सुरक्षा की मांग करती हूं. मैं अपने बेटे के साथ अकेली रहती हूं, मेरे साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है."

इससे पहले यूपी के अलीगढ़ से एक बड़ा ही अजीब मामला सामने आया था. यहां कथित तौर पर एक मुस्लिम महिला को बीजेपी की सदस्यता लेने के चलते उसके मकान मालिक ने घर खाली कर देने के लिए कह दिया था.

महिला ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने कहा था, 'मैं भाजपा में शामिल हुई, जब मेरे मकान मालिक को पता चला तो उसने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया है और मुझे तुरंत मकान खाली करने के लिए कह दिया.'  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com