दक्षिण पश्चिम मॉनसून (South-West Monsoon) के कारण कई राज्यों में बारिश होने का सिलसिला जारी है. जबकि, कई राज्य अभी भी भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कल से असम, मेघालय, हिमालयन पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, अरूणाचल प्रदेश, पुडुचेरी, करायकाल और कर्नाटक के साउड इंटिरियर में भारी बारिश होने की संभावाना है. जबकि अंडमान निकोबार द्वीप, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश और यमन में हल्की बारिश के साथ धूल भरी आंधी और वज्रपात होने की संभावना है.
इस कारण हो सकती है बारिश
मौसमविदों के अनुसार विदरभा, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिसा, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा, असम-मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, कर्नाटक के तटीय क्षेत्र, पुडुचेरी, करायकाल और तमिलनाडु में वज्रपात हो सकती है. दरअसल, दक्षिण पश्चिम मॉनसून की उत्तरी सीमा बेंगलुरु, धर्मपुरी व सिलिगुड़ी के ऊपर से गुजर रही है. इस कारण उक्त जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है.
i) Intense spell of rainfall likely to continue over Northeast India and Sub-Himalayan West Bengal & Sikkim during next 5 days.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 6, 2022
ii) Heat Wave Conditions in isolated pockets over Northwest, Central & adjoining East India during next 3-4 days. pic.twitter.com/4wfAA0a5aJ
हालांकि, दक्षिण पंजाब, दक्षिण हरियाणा-दिल्ली, दक्षिण उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, ओडिसा, छत्तीसगढ़, उत्तर मध्यप्रदेश में लू चलने का पूर्नाणुमान है. गौरतलब है कि इस बार मॉनसून अपने आपेक्षित समय से तीन दिन पहले ही आ गया है. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अब तक गर्मी से राहत नहीं मिली है. बीते एक सप्ताह से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा है. लू और तेज धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है.
यह भी पढ़ें -
"अराजक तत्व": भारत ने पैगंबर पर बीजेपी नेताओं की टिप्पणी को खारिज किया
श्रीलंका जैसे आर्थिक संकट में फंस सकता है पाकिस्तान, जानें 5 बड़ी वजहें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं